ऋषिकेश

Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर बन सकता है हादसे का अगला हॉटस्पॉट

Rishikesh News: सावन के महीने में भगवान शिव के भक्तों की आस्था चरम पर होती है। देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं। कुछ दिनों पहले हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ जैसे हालातो ने प्रशासन और आम जनता को सतर्क किया है। लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है क्योंकि नीलकंठ में व्यवस्था चिंतित करने वाली है। एक बड़े मीडिया हाउस ने यह खबर अपने पोर्टल पर साझा की है। जिसके अनुसार श्रद्धालुओं ने चिंता जताई है और अपनी आंखों देखी स्थिति बताई।

सड़के बहुत पतली (Rishikesh News)

श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासन मौके पर मौजूद है। लेकिन सड़के बहुत संकरी है। नीलकंठ पर मौजूद दुकानदारों का व्यवहार हालांकि अच्छा रहता है और वह यात्रियों की मदद भी करते हैं। लेकिन पानी की किल्लत और रात के समय अंधेरा परेशानी बनता है। रास्ते में पीने का पानी और उजाला न होना दिक्कत का कारण है। जिसकी वजह से कुछ श्रद्धालुओं को रात के समय पैदल यात्रा करना मुश्किल होता है।

Mansa Devi News: मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन

श्रद्धालुओं की भी जिम्मेदारी

एक श्रद्धालु ने बताया कि अन्य श्रद्धालु (neelkanth mahadev mandir) रास्ते में काफी गंदगी फैला रहे हैं। रास्ता बेहद पतला है। सड़क का चौड़ीकरण बहुत जरूरी है क्योंकि बढ़ती भीड़ के साथ यह एक संभावित हादसे को न्योता दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

मनसा देवी हादसे के श्रद्धालु से बात (Rishikesh News Latest)

एक अन्य श्रद्धालु से बात हुई तो पता चला कि वह वहीं मौजूद थे जब मनसा देवी का हादसा हुआ था। उनका भी कहना है कि दोनों ही स्थान पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति है लेकिन सबसे बड़ी समस्या रास्ते की चौड़ाई और भीड़ का नियंत्रण है। उनका कहना है कि अगर नीलकंठ धाम में समय रहते सही प्रबंध नहीं हुआ तो मनसा देवी जैसी घटना हो सकती है। अन्य ने भी पानी और बिजली की कमी को प्रमुख समस्या बताया है। हर किसी का कहना है कि प्रत्येक वर्ष लाखों लोग आते हैं। लेकिन, फिर भी वही समस्या जस की तस है। ना पानी न बिजली और ना ही आराम करने की सही व्यवस्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *