ऋषिकेश

Rishikesh News: छुट्टियों का मजा पड़ा भारी, एक युवक गंगा में डूबा

Rishikesh News: ऋषिकेश में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत सच्चा धाम घाट के समीप पांच दोस्त नहाते हुए गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान बोर्ड संचालकों ने चार लोगों को बचा लिया लेकिन हरियाणा निवासी एक युवक (Rishikesh News) का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ (sdrf) लापता युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान में लगा हुआ है। 

नदी में नहा रहे थे पांचों लोग

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 3:30 बजे की है। सच्चा धाम आश्रम के पास घाट पर नरोत्तम उम्र 20 पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खैरा थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा, पीयूष पुत्र धर्मेंद्र निवासी महेंद्रगढ़, आयुष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कंकरखेड़ा सैनिक विहार मेरठ, उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र जय सिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान और आर्यन पुत्र वीर सिंह निवासी झुंझुनू राजस्थान गंगा नदी में नहा रहे थे। 

Rishikesh-Karnprayag Rail Line का कार्य 2026 तक होगा पूरा, सर्वे हुआ शुरू

तेज बहाव की चपेट में आए युवक (Rishikesh News Today)

नहाते समय पांचो युवा गंगा के तेज बहाव की चपेट (five boys drown in rishikesh) में आ गए। आसपास के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद बोर्ड संचालक अंकुर कुकरेजा की नजर डूब रहे उसको पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने वोट कर्मियों को स्पीड बोर्ड में रिस्क करने को भेजा। 

Rishikesh: चीला नहर में बढ़ते हादसे, जल विद्युत निगम को बड़ा घाटा

पीयूष, आयुष, आदित्य और आर्यन को बचा लिया गया है। लेकिन नरोत्तम का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की ओर से देर शाम तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को सुबह से दोबारा सर्च अभियान शुरू किया जाएगा। नरोत्तम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रेस्क्यू बोट टीम में वोट कमी अनिल बंसल, अजीत साहनी, विशाल धीमन और रिंकू आगरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *