Rishikesh News: गंगा में डूबी तीन सहेलियां, एक को युवक ने बचाया
Rishikesh News: ऋषिकेश में शुक्रवार 30 मई को बड़ी घटना हुई है। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में गंगा जी में नहाने गई तीन नाबालिग लड़कियां बह गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक लड़की को तो बचा लिया लेकिन दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका और वह गंगा में डूब गई। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिव चौक गली नंबर 6 विस्थापित कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय अंजली, 14 वर्षीय नेहा और 10 वर्षीय अंजली घर से टयूशन जाने के लिए निकली थी। रास्ते में कॉलोनी (Rishikesh School Girls Drown) के निकट उनको गर्मी लगी और वह गंगा में नहाने के लिए उतर गई।
Ankita Bhandari News: हंसता हुआ निकला सौरभ भास्कर, देखें वायरल वीडियो
नहाने के दौरान तीनों डूबने लगी (Rishikesh News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान तीनों लड़कियां गंगा में डूबने लगी। इस दौरान स्थानीय युवक ने तीनों लड़कियों को गंगा में डूबते हुए देखा और उनको बचाने का प्रयास किया। उसने 10 वर्षीय अंजली को बचा लिया लेकिन अन्य दो लड़कियां गंगा की धारा में बह गई।
31 May Panchang: पढ़िए 31 मई के पंचांग के पांचों अंग, बन रहा खास योग
अस्पताल में दोनों लड़कियां मृत घोषित
सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम (Rishikesh News) मौके पर पहुंची और गंगा में डूबी नाबालिकों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवेंद्र सजवान ने बताया कि उनके गोताखोरों ने गंगा की गहराई में गोता लगाया और दोनों नाबालिकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। इसके बाद आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा बिना समय गंवाए दोनों लड़कियों को एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें वृद्ध घोषित कर दिया है।