ऋषिकेश

Rishikesh News Today: भालू के हमले में हुई बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

Rishikesh News Today: नरेंद्रनगर मुनि की रेती वन प्रभाग अंतर्गत शिवपुरी रेंज के गूलर दोगी पट्टी में ग्राम पंचायत पसर के तोक बंधाण गांव में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थिति में घायल हो गया था। घायल बुजुर्ग को ग्रामीणों ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग पर भालू ने हमला किया है। लेकिन, वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। 

भालू ने किया था हमला (Rishikesh News Today)

ग्राम पंचायत पसर के पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत ने बताया कि बीते दिन सोमवार को बंधाण गांव में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थिति में घायल हो गया था। अमृत बुजुर्ग 65 वर्षीय सुंदर सिंह पुंडीर जंगल के समीप अपने खेत में बैलों को चराने गए थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण दयाल सिंह पुंडीर में बताया कि इस दौरान बुजुर्ग पर भालू ने अचानक हमला कर दिया था। बुजुर्ग ने भालू से बचने के लिए शोर भी मचाया। जब तक वह वहां पहुंचे तब तक भालू जंगल की ओर भाग गया था। 

यह भी पढ़ें: CM Dhami: ट्रिपल इंजन की सरकार से राज्य में बढ़ेगी विकास की रफ्तार 

ग्रामीणों ने की थी मृतक की मदद

ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को एम्स में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट आई थी। क्षेत्र में जंगली जानवरों की चहल कदमी से स्थानीय ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *