ऋषिकेश

Rishikesh News Today: देवर-भाभी ने गंगा में लगाई छलांग

Rishikesh News Today: 72 सीढ़ी घाट के समीप एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ युवक के रेस्क्यू के लिए सर्च अभियान चला रही है। दो दिन पूर्व (rishikesh news today) इसी स्थान से युवक की भाभी ने भी गंगा में छलांग लगाई थी। इस वजह से यह मामला काफी गंभीर हो गया है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: तेज बारिश से गिरा तापमान, हुई बर्फबारी

भाभी और देवर ने लगाई छलांग (devar bhabhi suicide rishikesh)

बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और अचानक गंगा में छलांग लगा दी। लोग कुछ समझ पाते तब तक वह गंगा की लहरों में गायब हो गया। युवक ने जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन गंगा किनारे रख दिया था। युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग, ऋषिकेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: CM Dhami ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

कुछ दिन पूर्व भाभी ने भी लगाई थी छलांग (rishikesh news)

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि बीते 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के समीप गंगा में छलांग लगा दी थी। तब महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में महिला की पहचान सोनी (36) निवासी आमबाग के तौर पर हुई थी। प्रभारी निरीक्षक ने ही बताया है कि गंगा में कूदने वाले देवर और भाभी हैं। दोनों की गंगा में तलाश की जा रही है। हालांकि दोनों के गंगा में कूदने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *