Rishikesh News: गंगा में गंदगी, सीवेज छोड़ने पर हुआ हंगामा
Rishikesh News: ऋषिकेश में गंगा जी में सीवेज का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। ऋषिकेश एक पर्यटन स्थल है और धार्मिक स्थल भी है। ऐसी घटना ऋषिकेश में रहने वालों के साथ हर किसी के लिए बेहद शर्मनाक है। चंद्रेश्वरनगर स्थित 7.50 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में क्षमता से अधिक गंदा पानी (Rishikesh News) जाने के कारण एक नाले के पानी को बिना शोधित किए सीधे गंगा में छोड़ा जा रहा है।

स्थानीय युवाओं ने किया विरोध
स्थानीय युवाओं के विरोध के बाद शोधित पानी गंगा में छोड़ा गया। स्थानीय युवाओं ने हिमांशु रावत के नेतृत्व में 11:30 बजे चंद्रेश्वरनगर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाले की सफाई की।
Chamoli News: कार में जली हालत में मिला महिला का शव, मची सनसनी
नाले का पानी सीधा गंगा में छोड़ा जा रहा था
हिमांशु रावत ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ नाले को साफ करने के लिए एकत्रित हुए। गंदा नाला का पानी सीधे गंगा में छोड़ा जा रहा था। जिसकी वजह से गंदगी सीधा गंगा जी में जा रही थी।
शोधित पानी भी हो रहा था पीला (rishikesh sewage)
एसटीपी के पास युवाओं की भीड़ देख प्लांट का संचालन कर रही एजेंसी के कर्मचारियों ने दूसरा नाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में लिया। उन्होंने बताया कि प्लांट से जो पानी शोधित होकर बाहर आ रहा है वह भी पिला आ रहा था। ऐसा होने के बाद सभी युवक चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे से मिलने के लिए गए।
Dehradun: मियांवाला का नाम नहीं बदलेगा, क्षेत्रवासियों ने किया विरोध
15 दिन में गंदे नाले को किया जाए बंद
ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे नेट टीवी और देहरादून के डीएम को 15 दिन के अंदर गंदे नाले को टैप करने को कहा है।
Rishikesh Traffic: ऋषिकेश जाने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल