Rishikesh News: गलत दिशा में जा रहा युवा! शराब तस्करी में सबसे आगे
Rishikesh News: ऋषिकेश पुलिस ने क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे तीन युवकों को आशुतोष नगर और आईडीपीएल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को युवकों के पास से 202 टेट्रा पैक माल्टा मसालेदार देसी शराब और 240 अंग्रेजी शराब के बरामद हुए हैं।
तीन के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज (rishikesh news)
किसने तीनों युवक आयुष, नीरज और ललित के खिलाफ आपकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि 12 और 13 जुलाई को पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: राज्य में ढोंगी बाबाओं की बजेगी बैंड! नहीं चलेगी धोखाधड़ी
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कर रहे तस्करी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने जानकारी दी है कि 12 और 13 जुलाई को पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया था। अभियान के दौरान पुलिस टीम को गोविंद नगर झुग्गी-झोपड़ी, गोल चक्कर आईडीपीएल और आशुतोष नगर ऋषिकेश से तीन युवकों को एक दो पहिया और एक कार से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
गलत दिशा में जा रहा युवा (rishikesh latest news)
पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ी निवासी ललित कश्यप उम्र 19 के पास से 42 टैट्रा पैक माल्टा मसालेदार देसी शराब, गली नंबर 7 भट्टा कॉलोनी श्यामपुर निवासी आयुष रावत उम्र 20 के पास से पांच पेटी अंग्रेजी शराब और बापू ग्राम आईडीपीएल निवासी नीरज उम्र 22 के पास से 160 टैट्रा पैक माल्टा मसालेदार देसी शराब बरामद हुई है। हैरानी वाली बात है की सभी कम उम्र के हैं। इस खबर से पता चल रहा है कि हमारा युवा आखिर किस दिशा में जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: कांवड़ियों और जवानों में क्यों हुई थी झड़प?
पुलिस ने आरोपियों के वाहन सीज कर लिए है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम (rishikesh alcohol smuggling) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटा रही है।