Rishikesh Nikay Chunav को लेकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हो रहे ट्रॉल
Rishikesh Nikay Chunav: ऋषिकेश नगर निगम में निकाय चुनाव को लेकर मामला स्थानीय बनाम बाहरी लोगों का हो गया है। सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके विरोधी चुनाव सोशल मीडिया में लड़ रहे हैं और हम सड़क पर धरातल में चुनाव लड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रॉल (Rishikesh Nikay Chunav)
प्रेमचंद अग्रवाल को सोशल मीडिया पर ऋषिकेश (Rishikesh News) की जनता बुरी तरह से ट्रोल कर रही है। इस बात से संभावना जताई जा रही है कि शायद प्रेमचंद अग्रवाल का इस बार जीतना बेहद मुश्किल है। दरअसल, प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में जनता के लिए कुछ कार्य नहीं किए हैं। ऐसा शहर की जनता सोशल मीडिया पर और आम चर्चाओं में कहती हुई नजर आ रही है। इसी वजह से ऋषिकेश नगर निगम चुनाव को लेकर मामला स्थानीय बना बाहरी लोगों का हो गया है।
मंच पर गायक के रोने पर मंत्री जी दिलासा दे रहे थे वहीं चार दिन बीतने के बाद मंत्री जी उनका नाम ही भूल गए, पत्रकारों को उन्हें नाम याद दिलाना पड़ रहा। pic.twitter.com/lLkO2IKQd4
— bhUpi Panwar (@askbhupi) January 20, 2025
कैबिनेट मंत्री के बेटे पर हुआ मुकदमा
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ वन विभाग ने संरक्षित प्रजाति के पेड़ों को काटने के आरोप में केस दर्ज किया हुआ है। इसकी पुष्टि डीएफओ आकाश गंगवार ने की है। दरअसल, नीलकंठ मार्ग स्थित खैर खाल क्षेत्र में निजी भूमि पर रिजॉर्ट निर्माण के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के अवैध कटान का गंभीर मामला कुछ दिनों पूर्व ही सामने आया है। इस पर भागने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है। इसी बात को लेकर स्थानीय निवासी प्रेमचंद अग्रवाल से बुरी तरह से आकर्षित है।वन विभाग द्वारा की गई जांच के अनुसार, खैर खाल में कुल 26 पेड़ काटे गए हैं, इनमें से 24 पेड़ छूट प्रजाति के और दो संरक्षित प्रजाति के खेर के पेड़ शामिल है।