ऋषिकेश

Rishikesh: सड़क हादसे को न्योता दे रहा रानीपोखरी भोगपुर मार्ग, अधिकारी मौन

Rishikesh: रानीपोखरी भोगपुर मार्ग में सांदरवाला के समीप सड़क धंस गई है। जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर लगभग 2 फीट चौड़ा और 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। यह गड्ढा दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। सड़क की इतनी बुरी हालत है कि वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों ने की सिंचाई विभाग से मांग

स्थानीय ग्रामीण और वाहन चालकों ने सिंचाई विभाग से गड्ढे को भरवा कर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क धीरे-धीरे धंस रही है। इस सड़क पर अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो धीरे-धीरे पूरी सड़क धंस जाएगी।

Haridwar Crime: बेटी हुई लापता, पिता ने किया बड़ा खुलासा

विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान (Rishikesh)

लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन हजारों छोटी और बड़ी गाड़ियां इस रास्ते से गुजरती है। लेकिन, विभागीय अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस वजह से ग्रामीणों में घुसा उत्पन्न हो रहा है।

 CM Dhami ने कहा भाजपा ने पूरे किए अपने वादे, गिनाई पार्टी की उपलब्धियां

सिंचाई विभाग अधिकारी ने दिया जवाब

सिंचाई विभाग अवर सहायक अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि नहर के लिए चैंबर लगाया गया था। जो खराब हो गया है। इस वजह से सड़क पर गड्ढा हो गया है। फिलहाल गड्ढे को भर दिया गया है। जल्द ही मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा। और गड्ढा पूरी तरह से भर दिया जाएगा। मौके पर जितेंद्र नेगी, नवीन मनवाल, अंकित तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *