ऋषिकेश

Rishikesh: 6 साल से प्रदेश सरकार नहीं बना पा रही मोटर पुल

Rishikesh: सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने 27 अप्रैल को सिंगटाली बाजार में धरना देने का निर्णय लिया है। यह धरना मूल निवास भू कानून समनव्य समिति के बैनर तले आयोजित होगा। इस धरने में क्षेत्र के सैकड़ो (Rishikesh) लोग शामिल होंगे। 

एकदिवसीय धरना हुआ आयोजित

मूल निवास भू कानून समनव्य समिति के नरेंद्र नगर विधानसभा संयोजक विकास चंद्र रयाल ने बताया कि सिंगटाली मैं प्रस्तावित वाटर पर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर 1 दिन का धरना दिया जाएगा। 

Chardham Yatra: घोड़े-खच्चरों में फैली बीमारी, देनी होगी इच्छा मृत्यु ?

धरना देने से पहले होगी बैठक (Rishikesh News)

धरना देने से पहले ऋषिकेश में निवास कर रहे यमकेश्वर, द्वारिखाल और नरेंद्र नगर विकासखंड के लोगों से संवाद किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय लोगों के साथ ऋषिकेश में बैठक भी की जाएगी। साथ ही ग्राम प्रधानों से भी संपर्क किया जाएगा। जिससे धरने में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे। 

Rishikesh: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 05 लोगों की हुई मौत

धरने में विभिन्न दल होंगे शामिल

धरने में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, उत्तराखंड क्रांति दल और अन्य दलों को भी शामिल किया जाएगा। 6 साल से प्रदेश सरकार ने सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) को डिजाइन और डीपीआर के काम में उलझा कर रखा हुआ है। अगर 27 अप्रैल को लिखित आश्वासन नहीं मिला तो आर पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। आवश्यकता हुई तो सिंगटाली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *