टूरिज़्म

Rishikesh Temples: ऋषिकेश जा रहे है तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

Rishikesh Temples: अगर आप भी छुट्टियां बच्चों के साथ बिताना चाहते हैं और उन्हें कुछ नया सीखना चाहते हैं। ऐसे में धार्मिक और सांस्कृतिक जगह की सैर न सिर्फ एक अच्छा घूमने का अनुभव है बल्कि बच्चों को हमारे देश में परंपराओं और संस्कृति से भी जोड़ती है। अगर आप ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं तो मंदिरों में जाकर बच्चों को धार्मिक कहानी समझा सकते हैं और भारतीय रीति रिवाज और इतिहास के बारे में बता सकते हैं। आगे बताएंगे ऋषिकेश के कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिर जिनके दर्शन आपको जरूर करने चाहिए।

नीलकंठ महादेव मंदिर (Rishikesh Temples)

नीलकंठ महादेव मंदिर (neelkanth mahadev mandir) भगवान शिव को समर्पित है और यह ऋषिकेश से थोड़ी दूर पौड़ी गढ़वाल में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहां भगवान शिव ने समुद्र मंथन के समय निकले विष को पिया था जिससे उनका गला नीला हो गया। इस वजह से मंदिर का नाम नीलकंठ पड़ा और यहां लोग गंगाजल चढ़कर पूजा करते हैं।

यह भी पढ़ें:

त्रयंबकेश्वर मंदिर

त्रयंबकेश्वर मंदिर (13 manzil mandir) 13 मंजिल मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर लक्ष्मण झूला के पास है और इसमें 13 मंजिलें हैं। मंदिर से गंगा नदी और आसपास की पहाड़ियों का बहुत ही सुंदर नजारा दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2025: देश के सबसे ऊँचे स्थान पर शुरू हुई फास्टैग सुविधा

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश (triveni ghat aarti time) का पवित्र और सुंदर घाट है जहां पर हर शाम गंगा आरती होती है। यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है, इसलिए इसे त्रिवेणी घाट कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: सरकार द्वारा करवाया जा रहा खनन- मातृ सदन हरिद्वार

भारत मंदिर (Rishikesh Temples)

भारत मंदिर (bharat mandir in rishikesh) ऋषिकेश का सबसे पुराना मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसा बोला जाता है कि 789 ईस्वी में आदि शंकराचार्य ने यहां फिर से मूर्ति की स्थापना की थी।

कुंजापुरी देवी मंदिर

कुंजापुरी देवी मंदिर (kunjapuri devi mandir) एक पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर है जो ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर उत्तराखंड के 52 शक्ति पीठ में से एक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की माता सती की जली हुई छाती यहां गिरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *