Rishikesh Tourism: शांति चाहिए तो ऋषिकेश के ये कोने देखो
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में सभी राफ्टिंग का मजा उठाने, योग करने और लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आते हैं। लेकिन, असली मजा उन छोटी-छोटी जगह में है जो टूरिस्ट गाइड भी अक्सर नहीं दिखाते हैं। अगर आप भीड़ से दूर कुछ शांत, नेचुरल और लोकल फ्लेवर चाहते हो तो ये जगहें जरूर ट्राई करें।
भीड़भाड़ से दूर की जगह (Rishikesh Tourism)
नीरगढ़ झरना
नीरगढ़ झरना लक्ष्मण झूला से ज्यादा दूर नहीं है। इसकी वाइफ ही अलग है। थोड़ा ट्रैक है और रास्ते में पेड़ों की छाया और हवा का ठंडा झोंका। आप जैसे ही झरने के पास पहुंचोगे तो आपकी थकान गायब हो जाएगी। फोटो खींचने के लिए बढ़िया जगह है और ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती खासकर वीकेंड पर।
गरुड़ चट्टी
करुण चट्टी भी प्राकृतिक झरना और छोटे-छोटे पूलों (rishikesh tourist places) के लिए जानी जाती है। ट्रैक आसान है और चारों तरफ हरियाली होती है। मानसून के बाद यह और खूबसूरत दिखता है। लोकल लोगों के साथ अगर बातचीत करोगे तो छोटे मंदिर और लोक कथाएं भी सुनने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Temples: ऋषिकेश जा रहे है तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन
डीटेल्स आश्रम के पीछे के ट्रेल्स
पीटर आश्रम हर कोई देखने जाता है। लेकिन उसके आसपास के पुराने ट्रेल्स में एक अलग ही सुकून मिलता है। सुबह जल्दी या शाम को जब सुनसान रहता है तो वहां घूमने बहुत अच्छा लगता है। थोड़ा पुराना और थोड़ा मिस्टिकल सा अनुभव होता है।
छिपे हुए घाट और छोटी गलियां (Rishikesh Tourist Spots)
गंगा के कई छोटे घाट है जिन पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होती है। यह घाट आमतौर पर पुरानी गलियों से जुड़े होते हैं। लेकिन इन घाटों के आसपास लोकल दुकान, चाय की मिट्टी की प्याली और कुछ बुजुर्ग आपको मिल सकते हैं जो सुबह शहर पर निकलते हैं। यहां बैठकर गंगा की लहरें देखना और लोगों को ध्यान से ऑब्जर्व करना बहुत सुकून देता है।
ऋषि कुंड और छोटे हॉट स्प्रिंग्स
कुछ जगहों पर छोटे-छोटे हॉट स्प्रिंग्स मिल जाते हैं जो बहुत कम देखा गया है। ठंड के मौसम में इनकी गर्माहट अलग ही होती है। ज्यादा फेमस ना होने की वजह से यहां ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। यहां लोकल गाइड से पूछ कर जाना बेहतर रहता है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Saptrishi Ghat: जहां 7 धाराओं में बिखरी गंगा की अद्भुत गाथा
गांव की सैर और लोक संस्कृति
थोड़ा शहर से बाहर निकाल कर छोटे गांव (Rishikesh Tourism) दिखेंगे। जहां आपको विज्ञान और असली गांव का जीवन देखने को मिलेगा। लोकल लोगों से बात करोगे और उनकी कहानी सुनोगे तो आपको कई नई जानकारियां मिलेंगी जो काफी रोचक होगी। यह सब चीज आपके शहर की भीड़भाड़ और ग्लैमर में नहीं मिलेगी।
ऋषिकेश जाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स (rishikesh tourist new places)
- सुबह जल्दी निकालो जिससे भीड़ कम और नजारे साफ मिलेंगे।
- अपने जूते पहन कर जाओ क्योंकि रास्ते पथरी ले और कीचड़ वाले भी हो सकते हैं।
- लोकल लोगों से रास्ता जरूर पूछे क्योंकि कुछ सुरक्षित और छोटे रास्ते वह जानते हैं।
- पानी और स्नेक्स साथ रखो क्योंकि हर कोने में दुकान नहीं मिलेगी।
- अपने साथ कैरी बैग रखो जिसमें आप अपना कचरा डाल सके। साफ सफाई जरूर रखो और नेचर का आनंद उठाओ।
आखरी और जरूरी बात
ऋषिकेश का मजा इन छोटी-छोटी जगह में है जहां भीड़ नहीं है। शोर शराबा काम और प्रकृति ज्यादा है। अगली बार जब ऋषिकेश जाओ तो सिर्फ पॉपुलर स्पॉट ही नहीं इस आर्टिकल में दिए हुए खजाने की ओर भी अपना कम बढ़ाओ। आपको अपनी ट्रिप जरूर यादगार लगेगी।