ऋषिकेश

Rishikesh Traffic: ऋषिकेश जाने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल

Rishikesh Traffic: ऋषिकेश से लेकर तपोवन और शिवपुरी तक भयानक जाम लगना शुरू हो गया है। वाहनों का दबाव बढ़ने पर दिनभर ट्रैफिक प्लान बदलता रहा। हालांकि आज और भीड़ बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। जाम से बचने के संबंध में एसएसपी टेहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि टिहरी, देहरादून और पौड़ी पुलिस (Rishikesh Traffic) आपस में तालमेल बनाकर ट्रैफिक को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है। 

दिए जा रहे निर्देश (Rishikesh Traffic)

वीकेंड्स पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है इसलिए वाहनों को एक कतार में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है। इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां (rishikesh river rafting) चल रही है। जिसकी वजह से सप्ताहांत में पहले ही भीड़ अधिक रहती है। लेकिन इस बार सप्ताहांत के बाद अवकाश भी है। जिसकी वजह से भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है। 

Rishikesh News: छुट्टियों का मजा पड़ा भारी, एक युवक गंगा में डूबा

सुबह से ही हो रहा जाम (Rishikesh News)

सुबह करीब 10:00 बजे से ही जाम लगना शुरू हो जाता है। इसके बाद दोपहर तक जाम की स्थिति और खराब हो जाती है। गर्मियां जल्दी आ गई है जिसकी वजह से लोग राफ्टिंग के लिए भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों (Rishikesh Tourist Places) के वाहनों को नटराज चौक से तपोवन की तरफ भेजा जा रहा है। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने तपोवन से आ रहे वाहनों को बीच-बीच में बाईपास और कभी मुनिकीरेती थाना मार्ग से भेजा। हालांकि, यह सब करने के बाद भी जाम से छुटकारा नहीं मिल पाया।

Dehradun: हरिपुर में खनन माफिया द्वारा टोंस नदी-यमुना जी में हो रहा अवैध खनन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *