ऋषिकेश

Rishikesh Traffic: गलियों में जा रहे यात्री वाहन! स्थानीय लोग हुए परेशान

Rishikesh Traffic: ऋषिकेश में मुख्य और बायपास मार्ग से जाम अब मोहल्लों की गलियों में पहुंच गया है। जिस वजह से स्थानीय लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। जाम से बचने के लिए पर्यटक वाहन तंग गलियों में ले जा रहे हैं। भीड़ में फंसने से लोगों को गर्मी में सड़कों पर चलने में भी दिक्कत महसूस हो रही है।

पुलिस नहीं उठा रही कदम (Rishikesh Traffic)

वाहन शहर के अंदर तंग गलियों में से गुजर रहे हैं। लेकिन पुलिस कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है। आज भी शहर के मुख्य मार्ग व हरिद्वार बायपास मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से जाम लग गया। जिससे बचने के लिए पर्यटक (Rishikesh Traffic Update) वाहन देहरादून रोड से होते हुए यात्रा बस अड्डा पार्किंग से होकर गुजर रहे संकरे मार्गों पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Nainital News: गूलरभोज नदी में डूबा सेना का जवान! परिवार में मचा कोहराम

होमगार्ड ने वापस लौटाया

संकरे मार्ग पर यातायात (Rishikesh Traffic) को नियंत्रित रखने के लिए बैरिकेड लगाकर पहले से ही तैनात होमगार्ड ने उन्हें मुख्य मार्ग पर लौटने के लिए कहा। जिस वजह से वाहनों का जाम लग गया। ऐसा होने से ऋषिकेश मुनीकीरेती आवागमन करने वाले स्थानीय लोग भी जाम में फंस गए। दोपहर में करीब घंटे भर वहां ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी रही।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव पर लगी रोक

शाम को फिर हुए वही हालत (Rishikesh News)

ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ने के बाद पर्यटक व् स्थानीय लोगों ने वाहनों को बस अड्डा पार्किंग में ही दूसरे संपर्क मार्ग की तरफ डायवर्ट कर बाहर निकलवाया। इसके बाद 14 बीघा मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई। इसके बावजूद भी पर्यटक वाहनों का मार्ग पर आना बंद नहीं हुआ और दोपहर बाद भी स्थानीय लोग परेशान होते और बेसहारा दिक्क्तों का सामना करते हुए नजर आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *