Rishikesh TTE News: ट्रेन की चपेट में आया टीटीई, हादसे में कटा पैर
Rishikesh TTE News: ऋषिकेश में ट्रेन में चढ़ते समय अनियंत्रित होने से टीटीई गिरकर घायल हो गया। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया। ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार सुबह टीटीई सरीन हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन में चढ़ रहे थे। इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।
अनियंत्रित होने से हुई घटना (rishikesh news)
मंगलवार की सुबह टीटीई हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन (Rishikesh TTE News) में चढ़ रहे थे। इस दौरान टीटीई अनियंत्रित होकर गिर गए। पैर फिसलने की वजह से वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आ गए। उन्हें गंभीर चोटें आई जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें एम्स में भर्ती करवाया। फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में टीटीई का उपचार चल रहा है।
पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया टीटीई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी करने पहुंचे टीटीई ट्रेन में चढ़ने लगे। तभी अचानक उनका पर फैसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए। ऐसा होता देख जब तक स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारी कुछ कर पाते तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। हालांकि, शीघ्रता के साथ किसी तरह से ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने रुकवाया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे टीटीई को बाहर निकाला।
हादसे में कटा टीटीई का पैर (rishikesh latest news)
हादसे में टीटीई सरीन कुमार (rishikesh tt accident)का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उनके माथे पर भी चोट आई है। पैर में इंफेक्शन फैल गया था जिस वजह से डॉक्टर ने उनका पैर काट दिया है।