ऋषिकेश

Rishikesh Village: चार दिनों से अंधेरे में ग्रामीण, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

Rishikesh Village: विकासखंड यमकेश्वर के डौराणा गांव के लोग बीते कुछ दिनों से अंधेरे में जी रहे है। गांव में चार दिनों से बिजली नहीं आ रही है। जिस वजह से गांव (rishikesh news today) के 20 परिवार अंधेरे में हैं। गांव के लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए तीन किमी दूर जाना पड़ रहा हैं। लाइट न होने से बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चे भी परेशान हैं।

मंगलवार से अंधेरे में बीत रहे दिन

डौराणा गांव (rishikesh village) में बीते मंगलवार से लाइट नहीं है। गांव में करीब छह बोर्ड परीक्षार्थी भी हैं। लाइट न होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: फैक्ट्री बनी ग्रामीणों के लिए श्राप, नदी में जा रहा दूषित पानी

विभाग के अधिकारी ने नहीं उठाया फोन

ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव वालों (Uttarakhand Village life) ने जब पहले दिन अधिकारियों को सूचना देने के लिए फोन किया तो विभाग के किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

फोन चार्ज करने के लिए तीन किलोमीटर दूर जा रहे लोग

ग्रामीण फोन चार्ज करने के लिए तीन किमी दूर दिउली बाजार जा रहे हैं। ग्रामीणों (yamkeshwar village) का कहना है कि जब भी गांव में बिजली, पानी आदि की कोई समस्या होती है तो अधिकारी न तो फोन उठाते हैं और न ही उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हैं। इसी का परिणाम है कि गांव के करीब 20 परिवार पिछले चार दिनों से अंधेरे में हैं और विभाग को पता ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News Today: कांग्रेस नेता ने किया सदन से वॉकआउट

अधिकारियों ने क्या कहा?

ऊर्जा निगम कोटद्वार (kotdwar) की अधिशासी अभियंता मनंदिता अग्रवाल ने कहा कि गांव में चार दिनों से लाइट न होने की जानकारी नहीं है। जानकारी जुटाई जाएगी। यदि ऐसा है तो जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *