Rosmita Hojai Case: ऋषिकेश में मृतक युवती के लिए सीएम सोरेन ने लिखा पत्र
Rosmita Hojai Case: 10 जून को उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में असम के गुवाहाटी से लापता युवती का शव मिला था। इस युवती के मामले में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और राज्य की जोरहाट सीट से कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता गौरव गोगोई ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) को इस मामले पर पत्र लिखा है। मृतका का नाम रोस्मिता होजोई बताया गया था। वह अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी और 5 दिन से लापता थी। उसके घर वालों ने टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
युवती के लिए सीएम ने लिखा पत्र (Rosmita Hojai Case)
असम के दिमा हसाओ जिले की रहने वाली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में मृत पाई गई। इस घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंत सरमा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। 12 जून 2025 को लिखे गए आधिकारिक पत्र में डॉक्टर सरमा ने इस घटना को गंभीर और परेशान करने वाला बताया। उन्होंने पत्र में लिखा की रोस्मिता का 6 जून को ऋषिकेश में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। उसके परिवार के अनुसार वह पहले एक भर्ती परीक्षा के लिए दिल्ली गई और बाद में दो अन्य दोस्तों के साथ ऋषिकेश गई थी।

यह भी पढ़ें: Assam Girl Drowned: रोस्मिता होजाई मौत मामले में चैट से मिला सुराग
रश्मिता मौत का पूरा मामला
रोस्मिता होजोई (Rosmita Hojai Case) की मां ने असम में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे अब उत्तराखंड के उपयुक्त पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले को गंभीर बताते हुए और परिवार की गहरी पीड़ा पर जोर देते हुए असम सीएम डॉक्टर सरमा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से त्वरित और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने हर एंगल से जांच करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि यदि कोई अपराधिक संलिप्तता पाई जाती है तो जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाए और कानून के अनुसार उन्हें सजा दिलाई जाए।
युवती की मौत से असम में आक्रोश (Assam Girl Dead)
असम के सीएम ने लिखा है कि रोस्मिता होजोई की मौत ने पूरे असम में आक्रोश और दुख फैलाया है। इस मामले की जांच में पारदर्शिता की मांग की जा रही है। जनहित समूह और महिला संगठनों ने भी शैक्षिक और व्यावसायिक अवसरों के लिए यात्रा करने वाली महिलाओं (Rosmita Hojai Murder Case) के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता का हवाला देते हुए जवाबदेही मांगी है। अभी तक उत्तराखंड के अधिकारियों ने जांच की स्थिति के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Water Bill: लोगों को चौगुने दर पर भरना होगा पानी का बिल
कांग्रेस सांसद ने भी सीएम धामी को लिखा पत्र
Deeply saddened by the tragic and untimely death of Rosmita Hojai – a young woman from Assam who had travelled to Delhi to appear for a competitive exam in pursuit of her aspirations.
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) June 14, 2025
I have written to the Chief Minister of Uttarakhand, urging a swift, transparent, and thorough… pic.twitter.com/5RpkUnSFEi
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (gaurav gogoi) ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। उन्होंने भी इस मामले की त्वरित और गहन जांच करने का आग्रह किया है। उन्होंने भी लिखा की रोस्मिता होजोई 5 जून 2025 को रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने के लिए दिल्ली गई थी। कथित तौर पर वह उसी दिन लापता हो गई थी। बाद में उसका शव 10 जून को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में गंगा नदी के तट पर मिला। उनके लापता होने और उसके बाद हुई मौत की परिस्तिथियाँ बेहद परेशान करने वाली है।