उत्तराखंड

Rudraprayag News: कई घरों में घुसा मलबा! बारिश ने मचाई तबाही

Rudraprayag News: शुक्रवार की मध्य रात्रि में शनिवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से रुद्रप्रयाग के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि की वजह से चार आवासीय मकान जमींदोज हो गए हैं और काफी मकान पर खतरा बन रहा है। गिंवाला गांव में एक गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

मौके का स्थलीय निरीक्षण हुआ (Rudraprayag News)

राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया है। उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्य रावत ने प्रभावित गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। रूमसी गांव में ग्रामीणों की सैकड़ों नाली और कृषि भूमि को क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Latest News: मॉडिफाइड बाइकों की भरमार! तेज आवाज़ मुसीबत

कई घरों में घुसा मलबा

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि से लगे चमेली, गिंवाला, सौड़ी और सिल्कोट को क्षेत्र में भी मकान गौशाला पेयजल योजना सिंचाई नहर पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है। इसके अलावा कई घरों में मलबा भी घुस गया है। जिसकी वजह से लोग अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क हो गए हैं। नगर पंचायत सभासद सोनिया ने बताया है कि ग्राम पंचायत चमेली के बगड़धार में दिनेश सिंह, महेंद्र सिंह, यशवीर सिंह और दिलीप सिंह के आवासीय मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं।

पंचायत भवन में रह रहे लोग (Rudraprayag Latest News)

आपदा से प्रभावित परिवारों ने पंचायत भवन में शरण ली है। गनीमत रही की तेज बारिश में मलबा आते ही प्रभावित पहले ही सुरक्षित तरीके से बाहर आ गए थे। गांव के दीपक सिंह, अवतार सिंह जगदीश सिंह सहित 10 आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी मलबा आने से दो वाहन में दब गए थे। जिन्हें बाद में निकाला गया।

यह भी पढ़ें: Nainital News: पंचायत चुनाव में बड़ा घपला! वोटर लिस्ट में दो जगह नाम

घरों के अंदर घुसा पानी

श्रीनगर गढ़वाल कमलेश्वर मंदिर मोहल्ले में देर रात हुई मूसलाधार बारिश (Rudraprayag News) के कारण घरों के अंदर पानी भर गया है। समुचित जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग से पानी सीधा मोहल्ले में घुस आया। जिसकी वजह से लोग पूरी रात परेशान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *