Rudrapur News: अवैध मस्जिद का हो रहा था निर्माण! पुलिस ने किया ध्वस्त
Rudrapur News: पहाड़गंज क्षेत्र में नजूल भूमि में अतिक्रमण कर निर्माण करने के मामले में प्रशासन की टीम ने तत्काल कार्रवाई की है। जिसमें निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया है। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा कंस्ट्रक्शन को पूर्व में सील कर दिया गया था। इसके बावजूद भी सील निर्माणाधीन बिल्डिंग में निर्माण कार्य चालू था।
चिन्हित हुए 300 से अधिक मकान (Rudrapur News)
प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया। इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। पहाड़गंज (pahadganj illegal construction) में भी 300 से ज्यादा मकान चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें नोटिस दे दिया गया है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: SCO Summit 2025: राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर बरसे! दिया दो टूक जवाब
अवैध मस्जिद का हो रहा निर्माण
रुद्रपुर के पहाड़गंज में बीते दिनों निर्माणाधीन बिल्डिंग को जिला विकास प्राधिकरण ने सील किया था। इसके बावजूद भी निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य चल रहा था। अब जिला प्रशासन ने नगर निगम और पुलिस फोर्स के साथ मिलकर निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। पहाड़गंज में जो निर्माणाधीन बिल्डिंग है बीते दिनों विधायक शिव अरोड़ा ने बताया था कि उसमें अवैध मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vikasnagar Car Accident: गहरी खाई में गिरी कार! 03 लोगों की हुई मौत
संकरी गली में जाकर बन रही बिल्डिंग (uttarakhand news)
सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हुई और तत्काल कार्रवाई (Rudrapur News) करते हुए निर्माणाधीन भवन को सील किया गया था। जिस गली में निर्माण कार्य हो रहा था वह काफी संकरी है जिसके कारण नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने हथौड़े और हैमर मशीन के माध्यम से निर्माण को ध्वस्त किया है। निर्माण कार्य के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।