Rudrapur News: घर में मिला शिक्षिका का अधजला शव! शक के घेरे में करीबी
Rudrapur News: रुद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है।
केयरटेकर पर उठे सवाल (Rudrapur News)
मृतक शिक्षिका मूल रूप से अल्मोड़ा और वर्तमान में कौशल्या फेस दो में रहती थी। मृतक सुषमा पंत उम्र 52 वर्ष किच्छा स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी। वह अकेली थी और उनके साथ उत्तरप्रदेश निवासी विवाहिता अजय मिश्रा 14-15 साल से केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था। अजय मिश्रा दक्ष चौराहे पर होटल चलाता है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: महिला ने किया लिंक पर क्लिक! मिनट में उड़े लाखों रुपए
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, आज सुबह सुषमा पंत घर पर थी। उनका केयरटेकर अजय मिश्रा सुबह 7:15 बजे में गेट पर ताला लगाकर अपने होटल चला गया था। सुषमा ने अपने घर के बगीचे से पूजा पाठ करने के लिए गुलाब के फूल तोड़े थे। लेकिन, दोपहर में जब अजय मिश्रा वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा धक्का देखकर तोड़ा और अंदर उसे सुषमा की जली हुई लाश मिली। उसने शोर मचाया और आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इस पूरी घटना की जानकारी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: Doiwala News: चार वर्षीय मासूम की लाश घर में मिली! सौतेली माँ पर शक
स्थानीय लोगों ने लगाए केयरटेकर पर आरोप (Rudrapur Latest News)
हैरानी वाली बात है कि स्थानीय लोगों ने अजय मिश्रा पर सुषमा को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसएसआईमोहन जोशी और फोरेंसिक टीम प्रभारी सत्य प्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और जानकारी दें। घटनास्थल से सबूत इकट्ठे कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह मामला बेहद संदिग्ध है। केयरटेकर से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि सुषमा पंत की हत्या हुई है या आत्महत्या या कोई और दुर्घटना से उनकी मौत हुई।

