S Jaishankar In China: एस जयशंकर के तेवर से डरा चीन! दिया कड़ा संदेश
S Jaishankar In China: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है। साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान वैली में हुए संघर्ष के बाद दोनों देशों के संबंधों में आई खटास के बाद एस जयशंकर की पहली चीनी यात्रा है। बैठक की एक फोटो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर शेयर की है और लिखा है कि उन्होंने जिनपिंग से भारत चीन द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में बातचीत की है। और उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं भी दीं।

एस जयशंकर ने किया ट्वीट (S Jaishankar In China)
विदेश मंत्री एस जयशंकर और शी जिनपिंग के बीच यह बातचीत शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हुई है। जिसमें सभी देशों के विदेश मंत्रियों ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल की प्रगति के बारे में बताया और इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं।’
यह भी पढ़ें: Nainital News: गर्लफ्रेंड नहीं कर रही थी बात तो युवक ने खाया जंगली मशरुम
2020 के बाद पहली बार चीन गए विदेश मंत्री
मई 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद विदेश मंत्री जयशंकर पहली बार चीन गए हैं। वह तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए चीन में मौजूद है। विदेश मंत्री ने सोमवार को चीनी अधिकारियों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठक भी की है ताकि भारत-चीन संबंधों में संवाद और सहयोग को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय समिति के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री से भी मुलाकात की और भारत-चीन के रिश्तों को सकारात्मक दिशा में बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की है।