Saif Ali Khan पर हमला, पुलिस को नौकरानी पर शक
Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर चोर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया। यह घटना सुबह के 2:00 बजे करीब हुई है। इस हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोट आई है। सैफ अली खान की सर्जरी भी हुई है। सैफ अली खान के घर चोर कैसे गुस्सा, यह बात किसी को भी समझ नहीं आ रही है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लेट नाइट किसी की एंट्री नहीं हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या हमलावर पहले से ही उनके घर में मौजूद था।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा (saif ali khan attacked)
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आधी रात के बाद उनकी बिल्डिंग में किसी की भी एंट्री नहीं हुई है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की घटना को अंजाम देने वाला पहले से ही उनके घर में छिपा था। पुलिस द्वारा की गई अभी तक की जांच के अनुसार आरोपी चोरी के इरादे से सैफ (Saif Ali Khan) के घर आया था। सैफ अली खान के जैन पर हाथापाई हुई जिसमें वह घायल हो गए।
क्या पहले से ही मौजूद था हमला?
सीसीटीवी फुटेज में लेट नाइट किसी की भी एंट्री होते हुए नहीं दिखाई दी है। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद हमलावर पहले से ही घर में मौजूद था। हमलावर ने मौका देखते ही सैफ अली खान पर हमला कर दिया।
सैफ अली खान को आई गंभीर चोट (Saif Ali Khan Injured)
पुलिस के बयान के अनुसार एक्टर सैफ अली खान के घर देर रात एक अज्ञात शख्स घुसा था। उसकी सैफ से हाथापाई हुई और इस दौरान उसने सैफ पर चाकू से हमला किया। सैफ अली खान को करीब 3:00 बजे उनके बेटे इब्राहिम लीलावती अस्पताल ले गए। फिलहाल सैफ अली खान का ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि आखिर हमला व्हाट्सएप अली खान के घर में क्यों घुस गया था।
क्या नौकरानी है इस हमले में शामिल?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौकरानी (saif ali khan maid) का बयान इस घटना को लेकर दर्ज किया जाएगा। पुलिस को नौकरानी के रोल को लेकर संध्या हो रहा है। कैलाश लगाए जा रहे हैं कि शायद नौकरानी ने चोर की घर में एंट्री करवाई है। नौकरानी की मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बयान दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सैफ अली खान के स्टाफ के तीन लोगों के बयान भी दर्ज किया जा रहे हैं।