नौकरी

Sarkari Naukri: UPSSSC में जूनियर असिस्टेंट पद की निकली वैकेंसी

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं को सरकारी नौकरी (government job) करने का सुनेहरा मौका दिया है। यूपीएसएसएससी ने 2700  से अधिक पदों पर जूनियर असिस्टेंट की भर्तियां निकली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप भी नौकरी करने का मौका गवाना नहीं चाहते हैं तो, 22 जनवरी 2025 से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करें। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आवेदन कर चुके उम्मीदवार 29 जनवरी 2025 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही  फीस एडजेस्टमेंट फैसिलिटी का लाभ 29 जनवरी तक उठा सकते हैं। 

कितने पदों पर होगी भर्ती? (Sarkari Naukri)

इस भर्ती के तहत कुल 2,702 पदों को भरा जाएगा। इनमें 1,099 पद  अनारक्षित कैटिगरी के लिए है। अनुसूचित जाति के लिए 584 पद है।   आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 238 पद शामिल है।अनुसूचित जनजाति के लिए 64 पद है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 238 पद है।

भर्ती की योग्यता (upsssc eligibility)

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास समिति से कंप्यूटर ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है

आवेदन शुल्क (upsssc fees)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹25 का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। यह शुल्क गैर वापसी होगा और इसका भुगतान एसबीआई ई चालान, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा भी किया जा सकता है

कैसे करें आवेदन? (upsssc application)

  • सबसे पहले यूपीएसएसएससी  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर यूपीएसएसएससी जूनियर सहायक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करे। 
  • लोगिन करने के बादयूपीएसएसएससी  जूनियर सहायक 2024 आवेदन पत्र भरे। 
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी निकाल ले। 

यह भी पढ़ें: Kolkata Jobs: कोलकाता मेट्रो में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न? (upsssc exam pattern)

जूनियर सहायक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और परीक्षा में कुल 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 0.25  अंक काटे जाएंगे।  परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *