SBI Jobs: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकाली 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
SBI Jobs: अगर आपका सपना बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने का है तो भारतीय स्टेट बैंक आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 5,180 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह 6 अगस्त 2025 से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़ते हैं नौकरी से जुड़ी जरूरी जानकारी।
आवेदन करने की आखिरी तिथि (SBI Jobs)
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले इस समय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निकाली गई वैकेंसी पर जरूर ध्यान दें। 5000 से ज्यादा पदों पर एसबीआई भर्ती कर रहा है। जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 है।
यह भी पढ़ें: BSF Jobs Latest: दसवीं पास के लिए BSF में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार (SBI Jobs) के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक की उम्र 20 साल से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। शेड्यूल कास्ट (SC) और शेड्यूल ट्राइब (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, अदर बैकवर्ड कास्ट (OBC) को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
क्या है भर्ती प्रक्रिया? (SBI Job Latest)
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 3 स्टेप्स में पूरी की जाएगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें अभ्यार्थियों से अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एलिजिबिलिटी और रिजनिंग के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे भी जाएंगे।
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, गणित और रिजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद चयन किए गए उम्मीदवारों की स्थानीय भाषा की भी जांच की जाएगी। इसमें कैंडिडेट को उस जगह की भाषा बोलनी, पढ़नी और समझ आनी चाहिए जहां वह नियुक्ति चाहता है।
यह भी पढ़ें: Railway Vacancies 2025: भारतीय रेलवे में निकली 10 हजार से ज्यादा भर्तियां
आवेदन शुल्क
आवेदन करते समय सामान्य, अदर बैकवर्ड क्लास और ईडब्ल्यूएस (SBI Jobs Latest) वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना होगा। इसके अलावा शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन? (SBI Jobs 2025)
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसके लिए आपको एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां केयर क्षेत्र में जाकर जूनियर एसोसिएट भारती (SBI Junior Associate Vacancy) 2025 से जुड़े लिंक खोलें। फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फार्म का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख लें।