SBI PO Recruitment: SBI में नौकरी करनी है तो जल्द पढ़े यह खबर
SBI PO Recruitment: अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो एसबीआई (SBI)आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। एसबीआई में निकली भर्ती सूचना को अवश्य पढ़ें। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रोबेशनरी अधिकारी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। सूचना के अनुसार एसबीआई प्रोबेशनरी अधिकारी पदों (SBI Jobs) के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अपना आवेदन भर सकते हैं।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया (SBI PO Recruitment)
एसबीआई (SBI) नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसबीआई पो भारती 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025 है। यदि आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इस अवधि से पहले ही आवेदन करें।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी होंगे जारी
आधिकारिक सूचना के अनुसार पीओ भर्ती (bank job) प्रेलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के तीसरे या चौथी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रीवियस परीक्षा 8 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।
600 पदों पर होगी भर्ती (sarkari naukari)
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार एसबीआई पो भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 600 रिक्त पदों पर योग्य प्रोबेशनरी अधिकारी की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ITBP Jobs: सरकारी नौकरी का मौका, कमाएं 80 हजार रुपए महीना
एसबीआई पो अधिकारी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विशेष विषय में भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। सभी उम्मीदवार जो स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में है, वह भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
एसबीआई PO वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और एसबीआई आवेदन फार्म का लिंक ढूंढे।
- फार्म में आवश्यक जानकारी भरें और फार्म के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करें और डाउनलोड भी करें।