Sensex निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ हुआ बंद
Sensex: खराब वैश्विक संकेतों के बावजूद भी निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार निचले स्तर से (Sensex) शानदार रिकवरी के साथ आज बंद हुआ है। सेंसेक्स निफ्टी (sensex nifty) नीचे से रिकवर होकर बंद हो गया है। मिड मैप इंडेक्स नीचे से करीब 1,000 पॉइंट सुधार कर बंद हुआ है। रियल्टी, तेल गैस, पसे शेरों में खरीदारी देखने (Sensex Crash) को मिली है। निफ्टी 38 पॉइंट चढ़कर 22,498 पर बंद हुआ है। इसके अलावा सेंसेक्स 13 प्वाइंट गिरकर 74,102 पर बंद हुआ है।

देश भर में हजारों एटीएम में नहीं है कैश (Stock Market)
Rishikesh Manikoot Yatra: आलोकित यात्रा जहां 12 द्वारों की होती है पूजा
कई शहरों में एटीएम में कैश नहीं (No Cash in ATM) होने की शिकायत आ रही हैं। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बड़ा सवाल है कि आखिर एटीएम से कैश गायब कहां हो गया और क्यों एटीएम खाली पड़े हुए हैं? इसकी वजह की पड़ताल करने के बाद पता चलता है कि AGS Transact Technologies की हालत खराब है। AGS Transact ATM सर्विस देने वाली कंपनी है। AGS फिलहाल वित्तीय संकट (nifty sensex) से जूझ रही है। पिछले हफ्ते कंपनी और उसकी यूनिट्स ने 39 करोड रुपए का डिफॉल्ट किया। कंपनी के सभी चार इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने भी इस्तीफा दे दिया है।
Haridwar News: गुंडागर्दी की हदें पार, घर में घुसकर लाठी-डंडों से लोगों को पीटा
AGS कर्मचारियों ने कैश रिफिल से किया माना (Stock Market Today)
AGS Transact कंपनी (Stock Market) के कर्मचारियों ने कैश रिफिल करने से मना कर दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी के कर्मचारियों ने यह फैसला लिया है। इस संकट का SBI, ICICI बैंक के ATM पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। इससे के 14000 ATM और एक्सिस बैंक के 500 ATM भी प्रभावित हुए हैं।