Share Market Tips: स्टॉक मार्किट में beginners के लिए ये बातें जरूरी
Share Market Tips: कोरोना काल के बाद लोगों में स्टॉक मार्केट में हाथ आजमाने का इंटरेस्ट बड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना काल के बाद से स्टॉक मार्केट में निवेशक को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। निवेदक भी स्टॉक मार्केट से जुड़ गए हैं। लेकिन, कई ऐसे लोग भी हैं जो बिना पूरी जानकारी के इस क्षेत्र में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और काफी नुकसान भी झेलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और कुछ बातों का जरूरी ध्यान रखें।
स्टॉक मार्केट जोखिमों से अधीन (Share Market Tips)
स्टॉक मार्केट जोखिमों से अधीन होता है। अगर आपके पास निवेश बाजार को लेकर अच्छी समझ है तो आप अच्छा खासा रिटर्न ले सकते हैं। लेकिन, बिगनर होते हुए पैसा निवेश करने की योजना बनाते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
यह भी पढ़ें: Share Market Today: उछाल पर मारुति के शेयर! भूलकर मत गवाना ये मौका
बेसिक नॉलेज जरूरी
स्टॉक मार्केट में अगर आप नए निवेशक हैं तो सबसे पहले आपको इस बारे में रिसर्च करना चाहिए कि स्टॉक मार्केट आखिर काम कैसे करता है? जिससे आपको NSE और BSE जैसे प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा आपको शेयर म्युचुअल फंड , SIP, इंडेक्स डिविडेंड आदि चीजों की भी जानकारी हो जाएगी।
सही ब्रोकर चुने (Share Market Tips Latest)
सब जानकारी खट्टा होने के बाद आपको डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए सही ब्रोकर का चुनाव करना होगा। जिसमें ब्रोकरेज फीस प्लेटफार्म फीचर्स और कस्टमर सपोर्ट के बारे में पता होना महत्वपूर्ण है। यह सब करने के बाद आपके छोटे निवेश से शुरुआत करनी होगी। पेनी स्टॉक्स या बहुत सस्ते स्टॉक में एकदम निवेश न करें।
सही स्टॉक का चुनाव
अगर आप बेहतर कंपनी के स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रंथ पोटेंशियल का ध्यान रखें। अच्छे स्टॉक को चुनने के लिए कंपनी के बैलेंस शीट और उसके ट्रैक रिकार्ड को बारीकी से देखें।
यह भी पढ़ें: Rishikesh Tourism: शांति चाहिए तो ऋषिकेश के ये कोने देखो
रिस्क फैक्टर को समझें (Stock Market Tips)
जिस भी शेयर में आप पैसे को लगा रहे हैं वह सभी जोखिम भरे होते हैं। यह बात ध्यान में रखें। पूरे पैसों को केवल एक ही स्टॉक में ना लगे बल्कि अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करते रहें।