शेयर मार्किट

Share Market Today: रिलायंस में भारी गिरावट के बावजूद भी चहक रहा बाजार?

Share Market Today: आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट के बावजूद भी शेयर मार्केट में रौनक है। आज सेंसेक्स (Sensex Today Live) 334 अंकों की उछाल के साथ 82,124 पर पहुंच गया है। इसके अलावा निफ्टी (NIFTY today) भी 87 अंकों की बढ़त के साथ 25,057 पर है। ICICI बैंक और एचडीएफसी बैंक ने फिलहाल मोर्चा संभाला हुआ है। यह दोनों सेंसेक्स टॉप गेनर है और रिलायंस आज टॉप लूजर है। इसके अलावा Eternal Limited, टाटा स्टील, बीएएल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में तेजी दिखाई दे रही है। लेकिन, एचसीएल टेक, टीसीएस और एनटीपीसी डाउन है।

कौन से शेयर पिछड़े? (share market today)

निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, विप्रो और टाइटन शामिल है। इसके अलावा दबाव में रहने वाले share में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और आईटीसी शामिल है। यह सुबह के कारोबार में प्रमुख शेयर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें

कंपनियों को फायदा और नुकसान

बीएसई सेंसेक्स 181.30 अंक की बढ़त के साथ 81944.67 अंक पर है। जबकि निफ्टी 36.75 अंक चढ़कर 250091.10 पर आ गया है। ICICI बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर (hdfc bank shares) में दो परसेंट से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ईटरनल और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त में है।

अमेरिकी बाजार का क्या हाल है? (america share market)

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को ठीक-ठाक तरीके से बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय मानक ब्रांड क्रूड 0.17% की बढ़त के साथ 69.40 प्रति बैरल के भाग पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक ने शुक्रवार को 374.74 करोड़ों रुपए के शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2025: आज करें ये विशेष कार्य, शिव जी दूर करेंगे सारे कष्ट

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले जरूरी बातें:

  • शेयर मार्केट (share market tips in hindi) में निवेश करने से पहले ध्यान रखें की बिना जानकारी के पैसा ना लगाएं।
  • किसी भी तरह के लालच में न फंसे क्योंकि नए निर्देशकों की सबसे बड़ी और पहली गलती होती है।
  • शेयर मार्केट टिप्स के नुकसान अगर आप व्हाट्सएप टेलीग्राम या यूट्यूब पर देखकर स्टॉक खरीदने की सलाह ले रहे हैं तो इस आदत को खत्म कर दे।
  • अपना सारा पैसा एक साथ एक ही स्टॉक में ना लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *