Shubman Gill: रिकॉर्ड नहीं टूटा! 20 रन से चूके, फिर भी मिला खास तोहफा
Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाए हैं। अपने इस आंकड़े के साथ शुभमन गिल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। हैरानी वाली बात है की सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को मोटिवेट करते हुए गिल को अपने से बेहतर बताया है।
गावस्कर के नाम रिकॉर्ड (Shubman Gill)

सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) के नाम एक सीरीज में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सीरीज की शुरुआत में शुभमन गिल का प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह आसानी से सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। गिल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे और दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 269 और 161 रन बना पाए।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ अटैक! इंडियन स्टॉक मार्केट बेहाल
सुनील गावस्कर ने किया मोटिवेट

सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान को अपना साइन किया हुआ कैप दिया और उनसे कहा कि मैं यह बहुत कम लोगों को देता हूं। मीडिया से बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि- ‘ मेरा, मैं टीम का बच्चा था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर मैं फेल होता तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। एक कप्तान के रूप में 754 रन बनाना। 750 रन से ज्यादा… जहां वह अपनी टीम के भाग्य में फर्क ला रहे हैं। आप उन 20 रन पर मत जाइए सिर्फ देखिए कि उन 754 रनों ने भारत के लिए क्या कर दिया है।”
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: विदेश में ‘Sir Jadeja’ की बादशाहत! रचा 148 साल का इतिहास
इससे पीछे चल रहे गिल (Shubman Gill Record)

शुभ्मन गिल एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन (IND VS ENG TEST SERIES) बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिक्कत बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। शुभमन गिल के लिए यह बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज है। जिसमें उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, आगे प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखना बहुत दिलचस्प है। साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में ड्रॉ करवा पाती है या नहीं यह भी देखना की बाकी है।