हेल्थ

Sleeping Tips: सोने से पहले करे ये काम! मिलेगा 5 समस्याओं से छुटकारा

Sleeping Tips: रात को सोते वक्त तलवे की तेल से मालिश करना बहुत फायदेमंद साबित होता है। यह केवल फिजिकल नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी जरूरी होता है। आयुर्वेद में पैरों के तलवों में तेल लगाने की प्रक्रिया को पादाभ्यंग कहा जाता है। रात को सोने से पहले तलवों में तेल की मालिश करने से नींद अच्छी आती है और तनाव भी काम होता है। आगे जानते हैं ऐसा करने से आपको और क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

अच्छी नींद में मददगार (sleeping tips)

sleeping tips

अगर एंजायटी स्ट्रेस या इनसोम्निया की समस्या के कारण आपको या किसी को नींद नहीं आ रही है। तो आप तलवों पर तेल लगाना शुरू कर दे। इससे शरीर शांत होता है और गहरी नींद आती है। सरसों का तेल या नारियल के तेल से मालिश करने पर नर्वस सिस्टम को भी आराम मिलता है। जिससे इनसोम्निया की समस्या दूर होती है।

स्ट्रेस और एंग्जायटी से आराम

stress remedies home sleeping

पैरों के तलवे में शरीर के सभी अंगों से जुड़े एक्युपंचर प्वाइंट्स (stress remedies home) होते हैं। तलवों पर तेल से मालिश करने से दिमाग शांत होता है और तनाव कम होता है। अगर आप बादाम रोगन या तिल के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Yoga Tips: सावन में शरीर और मन दोनों करे डेटॉक्स, इन योग टिप्स से रहें हेल्दी

आंखों की थकान होगी दूर (sleeping tips in hindi)

sleeping tips in hindi

जिन लोगों को आंखों में जलन थकान या धुंधला दिखाई देता है उनके लिए रात को तलवे में घी या बादाम का तेल लगाकर मालिश करना फायदेमंद होता है। इससे दिन भर की आंखों की थकान दूर होती है।

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा

blood circulations tips

पैरों की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। ऐसा करने से दिल स्वस्थ (blood circulations tips) रहता है और पैरों में दर्द या सूजन की समस्या भी नहीं होती। सर्दियों में सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से ठंड से भी बचाव होता है।

यह भी पढ़ें: Summer Breakfast Ideas: मिनटों में बनाए आसानी से बनने वाली ये डिश

पित्त दोष होगा बैलेंस (oiling feets benefits)

oiling feets benefits before sleeping

अगर आपको पित्त दोष की समस्या है तो नारियल तेल से पैरों की मालिश करें। ऐसा करने से शरीर की गर्मी शांत होगी और पाचन तंत्र मजबूत होगा।

ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा

cheap pedicure tricks

पैरों के तलवे अक्सर रुक होकर पढ़ते हैं। नियमित रूप से तेल लगाने ( cheap pedicure tricks ) से त्वचा मुलायम होगी और फटी एड़ियों की समस्या भी दूर होगी।

ऐसे करें तलवों की मालिश (Sleeping Tips)

  • रात को सोने से पहले हल्के हाथों से तेल को तलवों पर लगाएं।
  • 5 से 10 मिनट तक मालिश करें
  • इसके बाद पैरों को किसी कपड़े या जुराब से ढक दें ताकि तेल अच्छे से अब्सॉर्ब हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *