हरिद्वार

Haridwar से कुंभ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और दिन

Haridwar: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरिद्वार के लक्सर से रेलवे चार स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। यह ट्रेन एक से 14 फरवरी के बीच संचालित होंगे। अगर आप प्रयागराज कुंभ में शामिल होना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखिरी तक जरूर पढ़े। धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar News) से रेलवे द्वारा चार स्पेशल ट्रेन कुंभ के लिए संचालित की जाएगी। आगे पढ़ते हैं कौन सी ट्रेन किस दिन और किस समय हरिद्वार से प्रयागराज का सफर तय करेगी। 

स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04408- 07 (Haridwar Kumbh Special Train)

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ के दौरान एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04408- 07 दिल्ली और फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 11:25 पर चलेगी और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:15 पर फाफामऊ पहुंचेगी। इसी तरह 11:30 पर फाफामऊ से रवाना होकर ट्रेन अगले दिन 1:40 पर दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन दिल्ली से 16 और 14 फरवरी व फाफामऊ से 02, 07 और 15 फरवरी को संचालित होगी। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand High Court ने रुड़की में हुई घटना को बताया शर्मनाक 

दूसरी ट्रैन फाफामऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच से संचालित होगी

एक अन्य ट्रेन फाफामऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच से संचालित होगी। यह ट्रेन कटरा से 18 और 23 फरवरी को 3:50 पर रवाना होगी और रुड़की वह मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 4:25 पर फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से ट्रेन 19 और 24 फरवरी को रवाना होकर अगले दिन साल मिलकर 30 मिनट पर कटरा पहुंचेगी। 

अमृतसर से स्पेशल ट्रेन संख्या 046620

अमृतसर से स्पेशल ट्रेन संख्या 046620, 20 फरवरी को रात 8:10 पर रवाना होगी। मुरादाबाद होते हुए यह ट्रेन अगले दिन शाम को 7:00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। 22 फरवरी को यह ट्रेन फाफामऊ से सुबह 6:06 पर रवाना होकर 4:10 पर अमृतसर पहुंचेगी। 

आखिरी ट्रेन फिरोजपुर से फाफामऊ के बीच संचालित होगी

आखिरी ट्रेन फिरोजपुर से फाफामऊ के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट से आठ और 22 फरवरी को दोपहर 1:35 पर रवाना होकर सहारनपुर, रुड़की और मुरादाबाद होते हुए अगले दिन 11:30 पर फाफामऊ पहुंचेगी। 9 फरवरी को यह ट्रेन फाफामऊ से 7:30 पर रवाना होकर अगले दिन 4:45 पर फिरोजपुर कैंट पहुंच जाएगी। 

 हालांकि, कुंभ में मची भगदड़ और  भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए जा सकते हैं। इसलिए अपने घर के पास मौजूद रेलवे स्टेशन पर जाकर इन ट्रेनों के संचालन की जानकारी अवश्य लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *