Sports News: मैदान पर गरमाया माहौल, आपस में भिड़े भारतीय खिलाड़ी
Sports News: वर्तमान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। आज 11 दिसंबर को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए है। दूसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली और यूपी की टीम आमने सामने थी।मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने अंत की तरफ बढ़ बढ़ रही है। लेकिन इससे पहले ही दिल्ली कप्तान आयुष बडोनी और यूपी के बल्लेबाज नितीश राणा के बीच लड़ाई हो गई।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
नितीश राणा और आयुष बडोनी के बीच हुआ विवाद सोशल मीडिया (Sports News Hindi )पर बुरी तरह से वायरल हो रहा है। नितीश राणा ने पहले भी की थी अन्य खिलाड़ी से लड़ाई। साल 2023 में भी नितीश राणा और ऋतिक शौक़ीन के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई थी।
यह भी पढ़ें : Winter Food: सर्दियों में मूंगफली है सेहत का खजाना, जानें फायदे
अंपायर ने रुकवाया झगड़ा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नीतीश और बडोनी के बीच हुई तीखी नोक झोक हाथापाई में बदलने वाली थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश दिल्ली के आयुष को गेंद फेंकते हैं। जिस पर बडोनी सिंगल लेने के लिए दौड़ते हैं। जैसे ही आयुष नॉन स्ट्राइकर एंड पर आता है, वैसे ही उसके और नीतीश के बीच बहस शुरू हो जाती है। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगते हैं। मौके की नजाकत को समझते हुए अंपायर को बीच में आना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने जीता मैच
क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हरा दिया है। हालांकि उत्तर प्रदेश नेटॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला किया था। लेकिन फिर भी आखरी में हर का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 193/3 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुएउत्तर प्रदेश टीम 20 ओवर में 174 रनों पर ऑल आउट हो गई।