स्पोर्ट्स

Sports News: जो बोया वही काटा! इंगलैंड कप्तान पर किसने दी तीखी प्रक्रिया ?

Sports News: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर विकल्प खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के मुद्दे पर बड़ी बात कहती है। दरअसल, अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की टिप्पणी को आड़े हाथों लिया है। अश्विन ने कहा कि बेन स्टोक्स को बोलने से पहले सोचना चाहिए था। क्योंकि जल्द ही उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ा जिससे उन्होंने हास्यापद करार किया था।

क्या है पूरा मामला? (Sports News)

दरअसल, मैनचेस्टर में ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) चोटिल हो गए थे। स्कैन में उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर आया था। लेकि,न इसके बावजूद भी वह अगले दिन मैदान पर लौटे और बल्लेबाजी की थी। इस घटना के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर बदलाव की वकालत भी की थी। जिसे बेन स्टोक्स ने खारिज किया था और बेहद हास्यापद (ind vs eng test series) बताया था।

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को जीत के बाद खली किसकी कमी?

बेन स्टोक्स के साथ हुई घटना

ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में बेन स्टोक्स (ben stokes) को खुद ही ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ गया। जब इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लग गई। फ्रैक्चर के बावजूद भी क्रिस ने अंतिम दिन बल्लेबाजी की। जबकि, इंग्लैंड की टीम अपने 9 विकेट गवां चुकी थी और उसे जीत के लिए 20 से भी कम रनों की जरूरत थी।

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2025 में इन राशियों के लिए बन रहे खास योग

तुरंत प्रभावित करते हैं कर्म (Sports News Latest)

अश्विन (ashwin comment on ben stokes) ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था- ‘ तमिल में एक कहावत है-आपके कर्म आपको तुरंत ही प्रभावित करते हैं। आप जैसा बोलते हैं वैसा ही फल मिलता है। ऋषभ पंत की चोट को लेकर गंभीर ने जो सुझाव दिया वह काफी तार्किक था। बेन स्टोक्स को इसे मजाक में उड़ाना सही लगा। लेकिन हमें उनसे एक संतुलित और विचारशील रिएक्शन की उम्मीद थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *