परीक्षा

SSC Scam Protest: एसएससी अध्यक्ष ने मानी परीक्षा में हुई कुप्रबंधन की बात

SSC Scam Protest: राजधानी दिल्ली में एसएससी की चयनपद चरण 13 भर्ती परीक्षा के दौरान मिसमैनेजमेंट को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। इसी बीच एससी के अध्यक्ष एस गोपाल कृष्णन ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

SSC अध्यक्ष ने दी जानकारी (SSC Scam Protest)

एसएससी अध्यक्ष एस गोपाल कृष्णन ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग हाल ही में हुई चयन पद चारण 13 की परीक्षा रद्द नहीं करेगा। आयोग उन सभी प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित कर सकता है जो उचित अवसर से वंचित रह गए थे। अध्यक्ष एस गोपाल कृष्णन का यह बयान सोमवार को परीक्षा के दौरान मिसमैनेजमेंट को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच आया है।

यह भी पढ़ें: SSC Protest: खराब सिस्टम, गलत वेंडर! जानें क्यों सड़कों पर हैं छात्र

दोबारा आयोजित होगी परीक्षा

अध्यक्ष ने कहा है- ” हम आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं। अगर, हमें एक भी उम्मीदवार ऐसा मिलता है जिसके साथ अन्याय हुआ है तो हम उसके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करेंगे।” संगठन ने परीक्षा विक्रेता एडुक्विटी केयर टेक्नोलॉजी को भी पत्र लिखकर 24 जुलाई से 1 अगस्त तक की अवधि में हुई परीक्षा में सामने आई सभी समस्याओं का समाधान करने का भी अनुरोध किया है।

क्या है पूरा मामला? (SSC Scam Protest Update)

24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 142 शहरों के 194 केदो पर आयोजित हुई चरण-13 की परीक्षा अचानक रद्द हो गई थी। सॉफ्टवेयर क्रैश हुआ और बायोमेट्रिक सत्यापन में असफलता और गलत केंद्र आवंटन जैसी समस्याओं से अभ्यर्थी जूझ रहे थे। परीक्षा के दौरान लगभग 5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। इन कुप्रबंधन के कारण पिछले हफ्ते दिल्ली भर में विरोध प्रदर्शनों की लहर दौड़ आई जिससे हजारों उम्मीदवार सड़कों पर आए और सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रक्रिया भी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Railway Vacancies 2025: भारतीय रेलवे में निकली 10 हजार से ज्यादा भर्तियां

अध्यक्ष ने स्वीकारा कुप्रबंधन

अध्यक्ष ने तकनीकी गड़बड़ियों और उम्मीदवारों को दूर दराज के केंद्र दिए जाने के साथ ही कुप्रबंधन की बातें स्वीकार की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आने वाले महीनों में सभी समस्याओं (SSC Scam Protest Conclusion) का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हम आने वाले महीनों में सुधार करेंगे और योजना बनाएंगे। उन्होंने नए विक्रेता के साथ शुरुआती समस्याओं की बात भी स्वीकार की और कहां की सिस्टम हैंग होने और माउस की खराबी जैसी खामियों के लिए दंड भी लगाया जाएगा। लेकिन उन्होंने अभ्यर्थियों और शिक्षकों द्वारा विक्रेता को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *