शेयर मार्किट

Stock Market Today: डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ अटैक! इंडियन स्टॉक मार्केट बेहाल

Stock Market Today: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक के बीच इंडियन स्टॉक मार्केट में बीते हफ्ते काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। इसी बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 share वाले सेंसेक्स इंडेक्स की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियों (sensex index top 10 companies) की मार्केट वैल्यू में भी बड़ा बदलाव हुआ है। सेंसेक्स टॉप 10 फर्म्स में से सात कंपनियों के 1.35 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए हैं। लेकिन, मुकेश अंबानी की रिलायंस समेत तीन कंपनियों ने केवल 5 दिनों में ही इन्वेस्टर की बल्ले-बल्ले कर दी है।

TATA TCS धड़ल्ले से गिरा (Stock Market Today)

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के चलते बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05% की गिरावट में रहा। इस दौरान 7 के मार्केट केपीटलाइजेशन में गिरावट दर्ज की गई उन में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के इन्वेस्टर्स को हुआ है। टीसीएस मार्केट कैप घटकर बस 1086547.86 करोड़ रुपए रह गया है। इसके हिसाब से 5 दिनों में इन्वेस्टर्स के 47487.4 करोड़ रुपए दो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें

एयरटेल को भी हुआ नुकसान

टीसीएस (TCS Shares) के अलावा टेलीकॉम भारतीय एयरटेल की मार्केट वैल्यू 29936.06 करोड़ों रुपए गिरकर 1074903.87 करोड़ हो गई है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का मार्केट केपीटलाइजेशन भी 22806.44 करोड़ रुपए से फिसल कर 544962.09 करोड़ों रुपए पर आ गया। दिग्गज कंपनी इन्फोसिस को भी 18694.20 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

LIC को भी हुआ तगड़ा नुकसान (Stock Market Today News)

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। लिक मार्केट कैप 1233.37 करोड़ों रुपए की कमी के साथ 559509.30 करोड रुपए पर फिसल गया।

यह तीन फायदे में रहे

पिछले सप्ताह फायदे में रहकर अपने इन्वेस्टर्स को कमाई करने वाली कंपनियों में हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries shares) शामिल है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट वैल्यू में 32013.18 करोड़ का इजाफा हुआ है। एचडीएफसी बैंक का एम कप 5946.67 करो बढ़कर 1544025.62 करोड़ों रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के इन्वेस्टर्स ने 5 दिन में 2029.87 करोड रुपए की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Indian Energy Stocks: आखिर क्यों बिखरे इंडियन एनर्जी एक्स लिमिटेड के शेयर

भारत की टॉप 10 कंपनियां (top stock market companies)

शेयर बाजार में उथल-पुथल के बावजूद मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश में सबसे बड़ी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज और दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक शामिल है। टीसीएस लगातार तीसरे नंबर पर है और इसके बाद भारतीय एयरटेल, ICICI बैंक, एमबीसी, इंफोसिस, HUL, LIC और बजाज फाइनेंस है।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी मामूली है। शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *