Stock Market Today: शेयर मार्किट में तेजी आने की संभावना
Stock Market Today: आज मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स 21 मार्च को मामूली गिरावट के साथ खुला है। लेकिन, खुलने के बाद इसमें सुधार भी हुआ है। अभी sensex 227.01 अंक यानी 0.30 की बढ़त के साथ 76566.5 के स्तर पर और निफ्टी 73.40 अंक यानी 0.32 फीस दी की बढ़त के साथ 23264.05 स्तर पर दिख रहा है।

20 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स (India Equity Index) मजबूत रुक के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899.01 (sensex today) अंक या 1.19 फीस दी बढ़कर 76,348.06 पर और निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 फीस भी बढ़कर 23,190.65 पर बंद हुआ था।
इनमें रही थी एक फ़ीसदी की बढ़त (Stock Market Today)
कल मेटल, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और टेलीकॉम सभी में एक फीस दी की बढ़त रही थी। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5% की बढ़त दर्ज हुई थी।
Oppo F29 Specifications ने मचाया धमाल, कम कीमत में बिंदास फोन
बढ़ सकता है बजाज फाइनेंस का शेयर प्राइस (Share Price Today)
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (bajaj finance share price) के शेयरों को लेकर एनालिटिक्स का रुख और भी खतरनाक हो गया है। कंपनी के मौजूदा एचडी और सीईओ राजीव जैन के प्रमोशन के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं। कंपनी का स्टॉक (share prices today) पहले ही अपने और टाइम हाइस्तर के करीब कारोबार कर रहा है। बजाज फाइनेंस के शेर के लिए 10000 से लेकर 11000 रुपए तक का टारगेट सेट किया है।
Whatsapp New Feature: अब सुनने की जगह आप पढ़ सकेंगे वॉइस मैसेज
एक्सपट्र्स (NIFTY Live) द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाजार (NIFTY Today) में थोड़ी और तेजी अभी बाकी है। सबसे बड़ा focus IT share पर होगा। बैंक और एनबीएफसी में मोमेंटम भी है। बजाज फाइनेंस और मां पुरम दोनों में अनुमान के मुताबिक बढ़त हो सकती है।