देश

Tamil Nadu School Van Accident: निजी स्कूल वैन की हुई ट्रैन से टक्कर

Tamil Nadu School Van Accident: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में आज एक दुखद हादसा हुआ है। इस हादसे में एक स्कूल वैन और यात्री ट्रेन की टक्कर हो गई है। जिसमें तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई है और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल है। यह भयानक हादसा सेम्मनकुप्पम के पास एसआइपीसीओटी क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 170 पर सुबह 7:45 पर हुआ।

निजी स्कूल वैन ट्रैन से टकराई (tamil nadu school van accident)

एक निजी सीबीएसई स्कूल की वैन में छात्र सवार थे। वैन कुड्डालोर और अलप्पक्कम के बीच गैर इंटरलॉक मानव युक्त रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन से वैन की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें: Doiwala Crime News: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

गेट कीपर को आई झपकी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गेट कीपर को झपकी (tamil nadu school bus accident) आ गई थी जिसके कारण वह गेट बंद नहीं कर सका। लेकिन, दक्षिण रेलवे का कहना है कि गेटकीपर ने गेट बंद करने की कोशिश की थी। लेकिन, वेन चालक ने गेट पार करने पर जोर दिया। इस पूरे हादसे के बाद लोगों ने गेटकीपर की पिटाई की।

Tamil Nadu News

मृतकों में कौन है शामिल? (train accident)

हादसे में तीन छात्रों- चेझिया, विश्व और एक अन्य की मौत हुई है। घायलों में वैन चालक शंकर और स्थानीय निवासी अन्नादुरई शामिल है। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेझिया को पुडुचेरी के अन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: BRICS Summit 2025: भारत देगा BRICS को नई पहचान!

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और गंभीर घायलों को ढाई लाख रुपए। इसके अलावा मामूली घायलों को ₹50 हजार देने की घोषणा की है।

गेट कीपर हुआ निलंबित (tamil nadu news)

लापरवाही बरतने के आरोप में गेट कीपर पंकज शर्मा को निलंबित किया गया है। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री (cm mk stalin) एमके स्टालिन ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लख रुपए, गंभीर घायलों को एक लाख और मामूली घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Upay: पसंद की शादी का रास्ता खोलेंगे सावन के ये उपाय

हादसे पर राजनीति शुरू

डीएमके सांसद कनिमोझी में हाथ से पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि- देश के 68,584 किलोमीटर रेलवे ट्रैक में सिर्फ 1,548 किलोमीटर पर ही कवच सुरक्षा प्रणाली है। इस तरह के इतने हादसे होने के बावजूद भी केंद्र इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *