ऋषिकेशक्राइम

Tehri Crime News: खुद खाई में गिरी नाबालिग या किसी ने दिया धक्का?

Tehri Crime News: 12 दिनों बाद थौलधार विकासखंड के गांव से लापता हुई लड़की का शव बरामद हो गया है। शव गांव के पास ही खाई में मिला है। टिहरी पुलिस इसे पहली नजर में आत्महत्या ही मान रही है। हालांकि, आगे की कार्यवाही के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे  लड़की की मौत का असली सच पता चल सकेगा। बताया गया है कि एक दोस्त की मौत के बाद वह सदमे में आ गई थी। शायद इसी वजह से लड़की (Tehri News) ने इतना खौफन कदम उठाया है। 

12 दिन से लापता थी लड़की

बीती 20 अप्रैल को टिहरी जिले के थौलधार विकासखंड के एक गांव की 14 साल की लड़की रथी देवता के मेले में गई थी। मेले से घर वापस आते हुए वह लापता हो गई। बताया जा रहा है की लड़की ने घर आते समय स्थानीय व्यक्ति से कार में लिफ्ट ली थी। लड़की के घरवालों ने गाड़ी के ड्राइवर पर शक जाहिर किया था। लेकिन फिर भी लड़की का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। लड़की के घर वालों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। 

Haridwar Rain: हरिद्वार में पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

लोगों ने किया था हाईवे जाम (Tehri Crime News)

लड़की के लापता होने पर लोगों ने हाइवे जाम भी किया था। दर्जनों गांव के लोगों ने ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांडीखाल में चक्का जाम किया था। इस दौरान लोगों ने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। लड़की ना मिलने पर लोगों में आशंका बढ़ती गई और गुस्सा भी बढ़ता गया। 

300 मीटर गहरी खाई में मिला शव

पुलिस प्रशासन ने दोबारा से गांव के पास छानबीन की थी। इसके बाद 2 मई को लड़की की लाश (tehri missing girl death) कांडीखाल चौकी से 3 किलोमीटर दूर 300 मीटर गहरी खाई में बरामद हुई है। पुलिस का कहना है की लड़की ने आत्महत्या की है। लेकिन मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

Nainital Rape Case: मस्जिद के बहार मचा बवाल, सड़कों पर दिखा जनाक्रोश

दोस्त के मरने पर सदमे में थी लड़की (Tehri Missing Girl News)

20 अप्रैल को कांडीखाल (kandikhal missing girl news ) पुलिस चौकी को रात के समय एक सूचना मिली थी। जिसमें यह बताया गया कि एक नाबालिग लड़की गुमशुदा हो गई है। वह अपने परिवार वालों के साथ रथी देवता के मेले में गई थी। जिस पर विवेचना शुरू की गई। पूछताछ के दौरान पता चला की लड़की का एक दोस्त था जिसकी देहरादून में 16 अप्रैल को ट्रेन के आगे आने से मौत हो गई थी। इस बात की जानकारी लड़की को मेले में ही दोस्त के जरिए पता चली थी। जिसके बाद लड़की का शव 2 मई को खाई से बरामद हुआ है। इस वजह से पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *