Tata Motors के Share Price में भारी गिरावट आई है, जानिए वजह
Tata Motors: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार (India Share Market) की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स (sensex today) 500 अंक और NIFTY इंडेक्स 182 अंकों की गिरावट के साथ खुला है। इस गिरावट भरे माहौल के बीच में टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार खरीददारी (Tata Motors) देखने को मिली है।
टाटा मोटर्स का शेयर 5% गिरा (Tata Motors)
आज टाटा मोटर्स के शेर 5% की गिरावट के साथ 620 रुपए के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए हैं। बीते गुरुवार के सत्र में टाटा मोटर्स के शेयर 653 के भाव पर कारोबार करके बंद हो गए थे। एक हफ्ते में टाटा मोटर्स शेयर 6 फीसदी अधिक गिर चुके हैं, जबकि पिछले 3 महीने में शेयर 20फीसदी तक गिर चुके हैं।
क्या है टाटा मोटर्स के शेयर गिरने की वजह?
आज यानी शुक्रवार के सत्र में टाटा मोटर्स (Tata Motors Shares) के शेयर में भारी गिरावट आई है। जिसका मुख्य कारण वैश्विक ब्रोकरेज CLSA को माना जा रहा है। दरअसल CLSA ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स लिमिटेड शेयर को हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म स्टॉक की केटेगरी से निकाल दिया है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस भी कम कर दिया गया है। इस नेगेटिव खबर के बाद से ही टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली रिपोर्ट की गई है।
ब्रोकरेज ने क्यों लिया यह कदम?
आज से 2 महीने पहले खालसा ब्रोकरेज टाटा मोटर्स के शेयर (Share Price) को हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म लिस्ट में शामिल किया गया था। लेकिन अब टाटा मोटर्स शेयर को इस लिस्ट से हटा दिया गया है। अमेरिका द्वारा 25 फीसदी का इंपोर्ट टेरिफ लगाए जाने और जगुआर मॉडल को डिस्कंटीन्यू किए जाने की वजह से फाइनेंशियल ईयर 2026 में जगुआर लैंड रोवर अर्थात जीएलआर वॉल्यूम में सालाना आधार पर 14 फिजी की गिरावट (Tata Motors Share Price) रिपोर्ट हो सकती है।