हरिद्वार

Haridwar Medical College के छात्रों और पुलिस में हुई तीखी नोकझोक

Haridwar Medical College: धर्मानगर हरिद्वार में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने का छात्रों ने विरोध जारी कर रखा है। कई दिनों से सभी इसका विरोध कर रहे हैं। आज मामला आगे बढ़ गया क्योंकि सभी छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करने के लिए देहरादून जा रहे थे। ऐसा करने पर सभी को पुलिस प्रशासन ने कॉलेज में ही बंद कर दिया। पुलिस की टीम ने गेट पर ताला लगा दिया है। टीम उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रही है। 

छात्र-छात्राओं ने लगाई प्रशासन पर आरोप (Haridwar Medical College)

छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि देहरादून जाने के लिए उनकी ओर से बस बुक की गई थी। पुलिस प्रशासन ने बस के ड्राइवर को भी बाहर निकाल दिया है। सभी छात्र-छात्राएं तीसरे दिन भी अपनी क्लास को छोड़कर विरोध कर रहे हैं। इस विरोध में एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई। 

कांग्रेस कर रही इस मुद्दे का विरोध

कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे का विरोध कर रही है। हरिद्वार कांग्रेस के नेता अमन गर्ग ने इस गरीब और युवाओं के साथ धोखा बताया है। उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज के लिए नगर निगम की जमीन मुफ्त में दी गई थी। लेकिन अब इसे निजी हाथों में सपना जनता के विश्वास का अपमान करना है। ऐसा करने से गरीबों तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी दूर हो जाएगी। 

हरिद्वार की पूर्व महापौर अनीता शर्मा ने भी इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि यह हरिद्वार के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज होगा। कांग्रेस ने इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने और इसे चुनावी मुद्दा बनाने की बात कही है। 

क्या होता है पीपीपी मोड?

पीपीपी का फुल फॉर्म पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप है। इस मॉडल में सरकार और निजी क्षेत्र की कंपनियां मिलकर किसी सार्वजनिक परियोजना या सेवा को पूरा करती है। हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haridwar Medical College Students Protest) के छात्रों में इसी बात को लेकर गुस्सा दिखाई दे रहा है।  उनका कहना है कि हम इतनी मेहनत करके सरकारी सेट पाते हैं, लेकिन सरकार एक झटके में सरकारी कॉलेज की आदि व्यवस्था प्राइवेट सेक्टर को दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *