मनोरंजन

Top 10 Movies: इस हफ्ते आ रही 10 धमाकेदार मूवीज और सीरीज, देखें लिस्ट

Top 10 Movies: फिल्मेकर्स ऑडियंस को बोर होने का कोई मौका नहीं देते हैं। अगर आपको भी मूवीस देखना पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। अक्सर ऐसा होता है कि एक हफ्ते में लोग अपनी विशलिस्ट पूरी नहीं कर पाए कि पहले ही ओटीटी और थिएटर में कई नई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज दस्तक दे देती है। पिछले हफ्ते सिनेमाघर में कोई नई फिल्म नहीं आई थी। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म भी खास नहीं था। लेकिन इस हफ्ते एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 बड़ी फिल्में और सीरीज थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार तरीके से रिलीज होने के लिए तैयार हैं। 

इस हफ्ते 10 बड़ी फिल्में और सीरीज (Top 10 Movies) थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। बिना देरी के पूरी लिस्ट पर एक बार नजर डाल लें-

सिकंदर (Sikandar)

Sikandar Release Date: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फैंस को इस मूवी के ओटटी पर रिलीज होने का सभी बेसब्री से इंतजार है। 25 मई को मूवी ओटटी पर रिलीज हो रही है।

एंड जस्ट लाइक दैट सीजन 3 (And Just Like That Season 3)

And Just Like That Season 3 Release Date: 50 साल की उम्र में भी दोस्ती कितनी इंपॉर्टेंट होती है इसका महत्व दिखाते हुए कहानी आगे बढ़ रही है। इस सीजन में रिलेशनशिप, अपनी ग्रोथ और मिडएज क्राइसिस पर फोकस करेगा। यह सीरीज आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह सीरीज 22 मई को रिलीज होगी। 

केसरी वीर (Kesari Veer)

Kesari Veer Release Date: सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हीरो से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले सूरज पंचोली ने बहुत ही बुरा समय देखा था। लेकिन अब वह अपना दमदार कमबैक करने के लिए तैयार है। केसरी वीर में वह दमदार किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी, विवेक रॉय और आकांक्षा लीड रोल में है। यह मूवी 23 मई को थिएटर में रिलीज होगी। 

लिलो एंड स्टिच (Lilo and Stitch)

Lilo and Stitch Release Date: लिलो एंड स्टिच एक हवाइयन लड़की और एक भागे हुए एलियन की कहानी है। एलियन लड़की के टूटे हुए परिवार को जोड़ने की कोशिश करता है। यह 2002 में रिलीज हुई फिल्म हीरो एंड स्टिच का एनीमेटेड पार्ट है। यह मूवी 23 मई को थिएटर में रिलीज होगी। 

रियल मैन (Real Men)

Real Men Release Date: इस सीरीज की कहानी चार दोस्तों की है जो आज के मॉडर्न वर्ल्ड के बीच अपनी पर्सनल लाइफ, करियर और दोस्ती के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसा करने में उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। यह सीरीज 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

नाइन पजल्स (Nine Puzzles)

Nine Puzzles Release Date: नाइन पजल्स के ड्रामा एक इन्वेस्टिगेशन ड्रामा सीरीज (Top 10 Movies) है। जिसमें प्रोफाइलर और जासूस एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एक साथ काम करते हैं। इस दौरान दोनों एक एक कर पजल सॉल्व करते हैं। यह ड्रामा सीरीज 21 मई को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 

भूल-चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)

Bhool Chuk Maaf Release Date: राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म भूल-चूक माफ रिलीज डेट चल रही थी। लेकिन अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेकर्स ने इसे ओटटी पर रिलीज करने का प्लान बनाया है। लेकिन फिर से कुछ कारणों की वजह से फैसला बदलते हुए फिल्म थिएटर में आ रही है। मूवी 23 मई को थिएटर में रिलीज होगी। 

Govinda and Sunita: अपनी सास की वजह से गोविंदा के साथ सुनीता

नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स सीजन 2 (Nine Perfect Strangers Season 2)

Nine Perfect Strangers Season 2 Release Date: एक बार फिर से नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर सीजन 2 आ रहा है। एक नए मेहमानों का ग्रुप उनके रिसोर्ट में अपने रहस्य और संघर्ष की कहानी लेकर आता है और ऐसे ही स्ट्रेंजर की कहानी आगे बढ़ जाती है। यह सीरीज 22 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

सायरेंस (Sirens)

Sirens Release Date: सायरेंस डार्क कॉमेडी है। एक आदमी अपनी बहन के लिए उसके नए बॉस के साथ रिश्ते को लेकर काफी परेशान होता है। वह सिचुएशन को कैसे फेस करता है यही इस सीरीज में बताया गया है। सीरीज 22 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

ऑवर अनरिटन स्टोरी (Our Unwritten Story)

Our Unwritten Story Release Date: यह कहानी ट्विन सिस्टर (Top 10 Web Series) की है जो अपने निजी संघर्ष के बीच अपनी पहचान चेंज कर लेती हैं। यह एक कोरियन ड्रामा सीरीज है। यह सीरीज बाय 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *