शेयर मार्किट

TOP Shares To Buy: ये 10 शेयर दे सकते हैं आपको धमाकेदार मुनाफा!

TOP Shares To Buy: मानसून आने से बाजार में आज खुशी देखने को मिल रही है. Sensex-NIFTY बढ़त के साथ बंद हुआ है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज Auto, IT और FMCG शेयर में खरीदारी देखने को मिली है. मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं. निफ्टी 148 अंक चढ़कर 25001 पर बंद हुआ है. दूसरी तरफ सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82176 पर बंद हुआ है. विशेषज्ञ के अनुसार निफ्टी के लिए 50000 और सेंसेक्स पर 42300 पर हम रेजिस्टेंस है.  इंडिविजुअल स्टॉक्स में कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज बढ़त-चढ़त रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल (TOP Shares To Buy) की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹729.05 (+1.52%)

अमेरिका ने यूरोपीय संघ पर 1 जून से लगने वाले 50% टैरिफ की डेडलाइन को खिसकाकर 9 जुलाई कर दिया तो टाटा मोटर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.76% उछलकर ₹738.00 पर पहुंच गए. 

TaylorMade Renewables । मौजूदा भाव: ₹286.00 (+4.99%)

टेलरमेड रिन्यूएबल्स ने ऐलान किया कि उनका प्लांट ₹100 करोड़ का रेवेन्यू जेनेरेट कर सकता है तो शेयर 5% उछलकर ₹286.00 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

RateGain । मौजूदा भाव: ₹525.25 (+3.93%)

मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद रेटगेन ट्रैवल टेक के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े जिसके चलते इंट्रा-डे में आज शेयर 12.27% उछलकर ₹567.40 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.80% उछलकर ₹60.6 करोड़ और मार्जिन 21.21% से सुधरकर 23.24% पर पहुंच गया।

Sunita Tools । मौजूदा भाव: ₹647.85 (+5.00%)

सुनीता टूल्स को एक नाटो देश को 1 लाख खाली आर्टिलरी शेल सप्लाई करने का लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला तो शेयर इंट्रा-डे में आज 5% उछलकर ₹647.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

BEML । मौजूदा भाव: ₹4279.15 (+15.17%) {TOP Shares To Buy}

बीईएमएल ने दो साल में सालाना औसतन 20% की रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है जोकि देश की मशीनरी इंडस्ट्री की 12% के ग्रोथ अनुमान से काफी अधिक है तो आज शेयर इंट्रा-डे में 17.89% उछलकर ₹4380.25 पर पहुंच गए।

Balkrishna Industries । मौजूदा भाव: ₹2492.30 (-6.30%)

टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की ट्रक और कार रेडियल (TBR/PCR) सेगमेंट में एंट्री की योजना पर नोमुरा ने रेटिंग खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी और टारगेट प्राइस ₹3242 से घटाकर ₹2644 किया तो शेयर इंट्रा-डे में 10.33% टूटकर ₹2385.00 पर आ गए थे। अभी कंपनी का मुख्य बिजनेस ऑफ-हाईवे टायर्स का है।

Uttarakhand Covid Cases: बाहर से आए तीन लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹226.75 (-4.51%)

वैश्विक इंडेक्स FTSE रसेल और MSCI अपने पोर्टफोलियो में जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटर्नल का वेटेज घटाने की तैयारी में है जिससे इससे 84 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। 

Akzo Nobel India । मौजूदा भाव: ₹3567.30 (-1.42%)

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक (TOP Shares To Buy) जेएसडब्ल्यू पेंट्स ड्यूलक्स पेंट्स की पैरेंट कंपनी एग्जो नोबल इंडिया में 74.76% हिस्सेदारी खरीदने जून के आखिरी तक 10 हजार करोड़ में खरीदने वाली है।

Panama Petrochem । मौजूदा भाव: ₹368.30 (-6.76%)

मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर पनामा पेट्रोकेम के शेयर इंट्रा-डे में 8.35% टूटकर ₹362.00 पर आ गए। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पनामा पेट्रोकेम का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 31.48% फिसलकर ₹78.1 करोड़ और मार्जिन 10.55% से टूटकर 8.55% पर आ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *