उत्तराखंड

Uttarakhand Bhu Kanoon पर ये क्या बोल गए खानपुर विधायक उमेश कुमार

Uttarakhand Bhu Kanoon: उत्तराखंड विधानसभा के सत्र के दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार (mla umesh kumar) ने मूल निवास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमेश कुमार ने मूल निवास और भू कानून लागू करने की बात पर सहमति जताई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इससे उत्तराखंड की भूमि संरक्षित होती है, तो इसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को जन भावनाओं से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि जब राज्य के नागरिकों का बहुमत मूल निवास नीति और सख्त भू -कानून के पक्ष में है तो सरकार को इसे जरूर लागू करना चाहिए। 

उत्तराखंड को है भू कानून की जरूरत (Uttarakhand Bhu Kanoon)

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बाहरी लोगों द्वारा उत्तराखंड की भूमि (Uttarakhand bhu kanoon) की खरीद फरोख्त तेजी से बढ़ती जा रही है। जिस वजह से प्रदेश के मूल निवासियों के लिए भविष्य में जमीन का संकट बन सकता है। उमेश कुमार ने मांग की है कि सरकार को हिमाचल प्रदेश और अन्य पर्वतीय राज्यों की तर्ज पर भू कानून लागू कर देना चाहिए। ऐसा करने से राज्य की भूमि स्थानीय निवासियों के लिए संरक्षित रहेगी।

उत्तराखंड की भूमि यहां के लोगों के लिए धरोहर

 उत्तराखंड की भूमि यहां के लोगों की धरोहर है। यदि भू कानून लागू करने से हमारी जमीन सुरक्षित रह सकती हैं तो इसे तुरंत लागू किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आने वाले वर्षों में उत्तराखंड की पहचान और संसाधनों पर बाहरी लोगों का कब्जा हो जाएगा।  मूल निवास को लेकर अपनी राय स्पष्ट करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं है बल्कि उत्तराखंड की पहचान और यहां के मूल निवासियों के अधिकारियों से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उत्तराखंड के नागरिकों का बहुमत मूल निवास कानून लागू करने की मांग कर रहा है तो सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे जल्द लागू कर देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *