राजनीतिहरिद्वार

Uttarakhand: भाजपा ने पहाड़वाद और मैदानवाद कर लोगों को आपस में बांटा 

Uttarakhand: उत्तराखंड में अपने राजनैतिक लाभ के लिए नेताओं ने जो पहाड़ और मैदान के लोगों में दरार उत्तपन्न की हैं। यह भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित होंगी। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की “ भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड में अपनी राजनीति को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों को भ्रमित करने का काम किया हैं। जिसके कारण भाजपा के नेताओं ने पहाड़वाद और मैदानवाद कर लोगों को आपस में बंटवाकर लड़ाने का काम किया हैं।”

भाजपा के नेताओं को बेतुके बयान नहीं देने चाहिए (Uttarakhand BJP)

Premchand Aggarwal: भाजपा के अन्य नेताओं पर भी होगी कार्रवाई

जौनसारी (haridwar news) ने कहा की भाजपा के नेताओं को बेतुके बयान नहीं देने चाहिए। जिससे की कोई विवाद उत्पन्न ना हो सके और अपने पद के साथ-साथ सदन की गरिमा का भी ध्यान रखना चाहिए। यदि शहरी विकास मंत्री जनता से सार्वजनिक माफ़ी मांगते तो शायद उन्हें इस्तीफा देने की नौबत नहीं आती। 

Nainital: भवाली में होगा प्रतिभाओं का महासंगम, युवाओं को मिलेगा मंच

पहाड़ हमारा घर हैं और मैदान हमारे घर का आँगन हैं 

विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) को भी अपने पद से जल्द इस्तीफा देना चाहिए। जिससे की देव भूमि उत्तराखंड (Uttarakhand News) में किसी भी प्रकार का माहौल खराब न हो सके। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की जनता को समझना चाहिए की राजनीती के चककर में हम आपसी सौहार्द भाईचारे को क्यों खराब करें। जौनसारी ने स्पष्ट कहा की पहाड़ हमारा घर हैं और मैदान हमारे घर का आँगन हैं तो घर का व्यक्ति अपने आँगन में सबके साथ मिलजुलकर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *