उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand: राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मचा घमासान! जानिए वजह

Uttarakhand: आज 1 नवंबर से राज्य की स्थापना के रजत जयंती के समारोह शुरू हो रहे हैं। सरकार ने कार्यक्रमों की लिस्ट जारी की है। जिसमें आज शनिवार को कॉमेडी फेस्ट भी होने वाला है। लेकिन, इसका शुरू में ही विरोध होने लग गया है। राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के साथ पर्यटन विभाग के परिसर में हो रहा कॉमेडी फेस्ट चर्चा का विषय है।

क्या है पूरा मामला? (Uttarakhand)

आज 1 नवंबर से उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में सरकार बड़े पैमाने पर पूरे राज्य में कार्यक्रम करवा रही है। अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ आज देहरादून में कॉमेडी फेस्ट भी शुरू हो रहा है। जिसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। देहरादून में स्थित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के आईएचएम परिसर में आज की शाम तीन दिवसीय कॉमेडी फेस्टिवल शुरू होगा। जिसमें पूरे देश से बड़े-बड़े स्टैंड अप कॉमेडियन शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Rudraprayag News: गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला! मचा हड़कंप

कॉमेडी फेस्ट पर आपत्ति

कॉमेडी फेस्ट (Uttarakhand Latest News) को लेकर जब यह बात सबको पता चली। तो राज्य के कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होना कहीं ना कहीं राज्य स्थापना के प्रति आयोजन और इस आयोजन में अपना सहयोग कर रहे लोगों की राज्य स्थापना के प्रति गंभीरता को दर्शा रहा है।

नॉन सीरियस होने का आरोप (Uttarakhand News)

राज्य और पर्यावरण को लेकर लगातार बात रखने वाले बुद्धिजीवी अनूप नौटियाल ने कहा है की- राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हमें राज्य की दिशा और दशा को लेकर गंभीर मंथन करना चाहिए। राज्य में पलायन, पर्यावरण और रोजगार एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। उसकी वजह इस तरह के कॉमेडी फेस्ट होना कहीं ना कहीं सरकार और आयोजकों की नॉन सीरियसनेस को दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Uttarakhand: पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से नाखुश कांग्रेस?

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

कांग्रेस ने भी राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के समारोह में कॉमेडी फेस्ट का विरोध किया है। कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा है की धामी सरकार ने इस रजत जयंती समारोह का मखौल बनाकर रख दिया है। जो सरकारी कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस को लेकर जारी हुए हैं उनमें इस कॉमेडी फेस्ट का भी जिक्र हुआ है। यह साफ तौर (uttarakhand foundation day 2025) पर दिख रहा है कि सरकार, राज्य स्थापना और राज्य के मुद्दों को लेकर कितनी गंभीर है। राज्य में कई अन्य बड़ी समस्याएं हैं। अच्छा होता कि इस कॉमेडी फेस्ट की जगह प्रदेश में सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर आयोजन किए जाते और उनमें सरकार अपना भी सहयोग देती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media