Uttarakhand Electricity Bill में मिली छूट बन सकती है अगले महीने दिक्कत
Uttarakhand Electricity Bill: उत्तराखंड राज्य की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए यूपीसीएल (UPCL) ने लगातार दीघा और मध्यम अवधि के टेंडर जारी किए हैं। लेकिन, हैरानी वाली बात यह है कि कोई कंपनी यहां आने के लिए तैयार नहीं है। निगम ने मध्यम अवधि के पावर परचेज एग्रीमेंट के लिए 9 बार टेंडर (Uttarakhand Electricity Tender) निकला लेकिन कोई कंपनी नहीं आई है।
इस वजह से कंपनी नहीं हो रही तैयार (UPCL)
दरअसल, हाइड्रो, थर्मल, सोलर और गैस आधारित संयंत्र से अलग-अलग पावर परचेज एग्रीमेंट करके बिजली सस्ते दामों पर खरीदी जा रही थी। लेकिन कुछ समय से राज्य में बिजली (Uttarakhand Electricity Bill) की मांग बढ़ रही है और दाम भी बढ़ रहे हैं। जिस वजह से कंपनियां अब दीर्घ अवधि या मध्यम अवधि के लिए बिजली बेचने के लिए तैयार नहीं हो रही है।
Jhanda Mela Date: इस दिन होगा झंडे जी का आरोहण, जानें तारिख
बिजली देने को तैयार नहीं कोई कंपनी (Uttarakhand Electricity Bill)
यूपीसीएल (Uttarakhand News) के निदेशक परियोजना अजय अग्रवाल ने नियामक आयोग सुविधा जनसुनवाई में तथ्य स्वीकार किए हैं। उन्होंने तथ्यों को स्वीकार करते हुए कहा कि नौ बार मध्यम अवधि के टेंडर जारी किए गए। लेकिन कोई भी कंपनी बिजली देने के लिए तैयार नहीं है
Atishi Marlena दिल्ली CM पर हुई हावी, BJP पर लगाए आरोप
इस महीने मिलेगी बिजली बिल में छूट (Discount in Uttarakhand Electricity Bill)
प्रदेश में मार्च के महीने में बिजली बिल में 1.19 रुपए प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। पचन ने फ्यूल एंड पावर परचेज कास्ट एडजस्टमेंट के तहत जनवरी में सस्ती बिजली खरीदी थी। इस वजह से उपभोक्ताओं को 137 करोड़ की छूट मिलने जा रही है। जनवरी माह में नियामक आयोग की ओर से तय दरों से भी कम दरों पर कंपनी से बिजली खरीदी गई थी। जिसकी वजह से मार्च के बिल में छूट दी जाएगी। इससे पहले दिसंबर में भी यूपीसीएल ने 427 करोड रुपए की छूट उपभोक्ताओं को दी थी।