Uttarakhand News: गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों को लगाई जोरदार फटकार
Uttarakhand News: गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पौड़ी पहुंचते ही बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि शासन प्रशासन की पहले जिम्मेदारी जनता की समस्याओं को हल करना है। इस जिम्मेदारी से कोई भी अधिकारी पीछे नहीं है सकता है। दरअसल, एक ऐसी शिकायत सामने आई है जहां जिले के कई अधिकारी जनता के फोन रिसीव नहीं करते हैं। इस स्थिति को देखते हुए आयुक्त ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है।
अधिकारियों को फटकार लगाई (Uttarakhand News)
आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि जनता उम्मीद के साथ अधिकारियों को फोन करती है। कॉल ना उठाना न सिर्फ गैर जिम्मेदारी है बल्कि जनता के विश्वास के साथ धोखाधड़ी भी है। भविष्य में यदि इस तरह का रवैया फिर देखने को मिला तो कठोर कार्रवाई होगी। इसके बाद आयुक्त ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। जिस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: NARI Report Dehradun: देहरादून में सुरक्षा रिपोर्ट पर पुलिस ने किया हंगामा
जहां स्वास्थ्य निदेशक स्वयं और तीन कर्मचारी (uttarakhand latest news) अनुपस्थित थे। इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल सचिव स्वास्थ्य और डीजी स्वास्थ्य को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी जाए। इसके अलावा अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही हो।
गैर जिम्मेदारी बर्दाश्त नहीं होगी
सख्त रुख अपनाते हुए आयुक्त विनय शंकर पांडे (Commissioner of Garhwal) ने कहा की स्वास्थ्य सेवाएं सीधे आम जनता के जीवन से जुड़ी होती है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में किसी भी तरह की ढिलाई और गैर जिम्मेदाराना रवैया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी सही से समझनी होगी। जनता की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को सतर्क रहना होगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जनता को दिलाया भरोसा (Uttarakhand News Today)
आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए जनता को भी भरोसा दिया है कि अब लापरवाह अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी। इस पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अधिकारी समय पर दफ्तर में मौजूद रहे और जनता की परेशानियों को गंभीरता से ले तो कई परेशानियां जड़ से खत्म हो सकती है।