Uttarakhand News: लाखों की चरस के साथ स्थानीय तस्कर गिरफ्तार
Uttarakhand News: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने चंपावत जिले में बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, टीम ने लाखों रुपए की चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों के पास से 4 किलो 30 ग्राम चरस प्राप्त हुई है। जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की गई है।
राज्य के ही लोग शामिल (Uttarakhand News)
एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने टनकपुर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें दो नशा तस्करों को 4 किलो 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें जय बहादुर धामी निवासी ग्राम सलकाट्य, थाना झापा, नेपाल और कबीर गर्ब्याल थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ निवासी शामिल है।
यह भी पढ़ें: Haldwani News: ऑनलाइन गेम में छात्रा ने गवाएं लाखों रुपए! फिर की आत्महत्या
एसपी चंपावत ने दी जानकारी
एसपी चंपावत अजय गणपति ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया (smugglers arrested in champawat) है कि इस साल अभी तक कुल 15 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। चंपावत पुलिस द्वारा इस साल वर्तमान समय तक 70 से ज्यादा अभियोग जिले में नशा तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। जबकि साल 2024-25 में 180 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस को मिली चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है।
जारी रहेगा अभियान (Uttarakhand Latest News)
चंपावत में नशे के खिलाफ अभियान जनपद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। इसका निर्देश एसपी चंपावत अजय गणपति ने जारी किया है। इस साल जनवरी से अब तक नारकोटिक्स मामले में जनपद पुलिस की कार्रवाई में 16.58 किलो चरस विभिन्न वाहनों में बरामद की गई है। इसके अलावा स्मैक/हेरोइन के मामले में जनपद पुलिस ने 632.13 ग्राम बरामद किया है। एमडीएमए ड्रग्स 5.789 किलोमीटर ग्राम बरामद हुई है। इसकी कीमत भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा अफीम भी 986 ग्राम बरामद हुई है। इन सभी मामलों में कई नशा तस्करों को जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: SSC Protest: खराब सिस्टम, गलत वेंडर! जानें क्यों सड़कों पर हैं छात्र
अन्य युवक भी हुआ गिरफ्तार
इससे पहले बनबसा थाना पुलिस और चंपावत एसओजी टीम (chmapawat news latest) ने मिलकर एमडीएमए ड्रग्स मामले में एक युवा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ड्रग्स के साथ-साथ विशाल नरेंद्र भंडारी नामक युवक हाल निवासी मुंबई, महाराष्ट्र और मूल निवासी नेपाल को अरेस्ट किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने 100.03 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।