Uttarakhand Nikay Chunav News: सभी निकायों की अंतिम सूची हुई जारी
Uttarakhand Nikay Chunav News: उत्तराखंड निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया वापसी पूरी हो गई है। साथ ही सभी निकायों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। आज शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के तहत बीते दिन सुबह 10:00 बजे से निकायों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
नामांकन वापसी की प्रक्रिया हुई खत्म
राज्य निर्वाचन आयोग (Uttarakhand Nikay Chunav) के चुनाव कार्यक्रम के तहत बीते दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से निकायों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। शाम 4:00 बजे तक सभी निकायों में नाम वापसी का मौका भी दिया गया था। इन सब के बाद शाम को ही चुनावी मैदान में अंतिम प्रत्याशियों के नाम पर भी मोहर लग गई।
यह भी पढ़ें: Tanakpur: तेंदुए से भिड़े बुजुर्ग दंपती, बचाई परिवार की जान
आज मिलेगा चुनाव चिन्ह
उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav News) के प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी हो गई है। पार्टियों के टिकट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को पार्टी का चिन्ह भी मिलेगा। दूसरी ओर निर्दलीय या गैर मान्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर देगा। आयोग ने प्रत्याशियों के लिए कुल मिलाकर 47 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं।