उत्तराखंड

Uttarakhand Panchayat Chunav: बीजेपी की धूम! कांग्रेस ने भी खाता खोला

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चावन के नतीजे भी सामने आ गए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा। उत्तराखंड के 12 जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर चुनाव हुए जिनमें से 10 पर भाजपा ने जीत दर्ज की और कांग्रेस को केवल एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है। फिलहाल नैनीताल के जिला पंचायत अध्यक्ष का नतीजा आना बाकी है और 89 ब्लॉक प्रमुखों के पद में से करीब 54 सीटों पर जीत हासिल की है।

कांग्रेस ने भरा चुनाव में जोश (Uttarakhand Panchayat Chunav)

इस वर्ष में पंचायत चुनाव का नतीजा 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करेगा। वही कांग्रेस पार्टी ने भी इस बार के पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ समय से कमजोर नजर आ रही पार्टी में अब दम आता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के अंदर कल है हो रहे हैं जो किसी से छिपा नहीं है। लेकिन पंचायत चुनाव के नतीजे से पार्टी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Mansa Devi: मनसा देवी भगदड़ के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव

कहां चुनाव जीती बीजेपी और कांग्रेस?

टिहरी के जाखणीधार से राजेश नौटियाल बीजेपी (uttarakhand bjp), चंबा से सुमन सजवाण, थौलधार से सुरेंद्र भंडारी, प्रतापनगर से मनीषा पंवार, भिलंगना से राजीव कंडारी, जौनपुर से सीता पंवार, नरेंद्रनगर से दीक्षा राणा, कीर्तिनगर से अचला खंडेलवाल और देवप्रयाग से विनोद बिष्ट जीते हैं.

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार इशिता सजवान जीती हैं. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस उम्मीदवार मान सिंह रौतेला जीते हैं.चमोली के जोशीमठ के कांग्रेस के अनूप नेगी, थराली से बीजेपी के प्रवीण पुरोहित, कर्णप्रयाग से बीजेपी की दीपिका मैखुरी, नंदानगर से बीजेपी की हेमा नेगी, गैरसैंण से बीजेपी की दुर्गा देवी, देवाल से बीजेपी के तेजपाल सिंह जीते. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार दौलत सिंह जीते.

वहीं ऊधम सिंह नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार अजय मौर्या निर्विरोध चुने गए हैं. काशीपुर से बीजेपी की चंद्रप्रभा, खटीमा से बीजेपी की भागीरथी राणा, सितारगंज से बीजेपी के उपकार सिंह बल, गदरपुर से बीजेपी की ज्योति ग्रोवर, जसपुर से बीजेपी के अनूप कौर जीते हैं.वहीं नैनीताल के ओखलकांडा से बीजेपी के केडी रुवाली, हल्द्वानी से बीजेपी की मंजू गौड़, भीमताल से बीजेपी के हरीश बिष्ट, कोटाबाग से बीजेपी की भावना जंतवाल चुनाव जीती हैं.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 (Uttarakhand Panchayat Chunav News)

वहीं देहरादून के विकासनगर में बीजेपी के नारायण ठाकुर, कालसी में बीजेपी की सावित्री चौहान और रायपुर से बीजेपी की सरोजनी जवाडी जीती हैं.चंपावत के जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी उम्मीदवार आनंद अधिकारी निर्विरोध बनाए गए हैं. वहीं लोहाघाट ब्लॉक से महेंद्र ढेक, बाराकोट से सीमा आर्या, चंपावत से अंचला बोरा जीती हैं.पौड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं बीजेपी की रचना बुटोला. 15 ब्लॉकों में से 10 ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है.

यह भी पढ़ें:

द्वारीखाल से बीना राणा, जहरीखाल से रणवीर सजवाण, दुगड़डा से सूरज सिंह, नैनीडांडा से प्रकीण नेगी, थलीसैंण से सुनीता रावत, यमकेश्वर से सीता चौहान, पाबो से लता देवी, कल्जीखाल से गीता देवी, कोट से गणेश कोहली, खिरसू से अनिल भंडारी जीते.पिथौरागढ़ में बीजेपी उम्मीदवार जितेंद प्रसाद जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गए. मंजुला बुदियाल धारचूला से, महिमन कन्याल कनालीछीना से चुनाव जीती हैं.रुद्रप्रयाग में बीजेपी उम्मीदवार पूनम देवी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गई हैं.

वहीं अगस्तमुनि ब्लॉक से बीजेपी उम्मीदवार भुवनेश्वरी (uttarakhand congress) देवी जीती हैं. उत्तरकाशी के 6 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक में भाजपा के 3 प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बने हैं. भटवाड़ी ब्लॉक से ममता पंवार, डुंडा से राजदीप परमार, मोरी से रणदेव निर्विरोध चुने गए. पुरोला ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी निसिता शाह ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं. चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी रणबीर महंत लॉटरी से ब्लॉक प्रमुख बने.

यह भी पढ़ें:

अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा उम्मीदवार हेमा गैंडा जीत गई हैं. वहीं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में स्याल्दे से बीजेपी उम्मीदवार मथुरा दत्त, भैंसियाछाना से बीजेपी उम्मीदवार नीमा आर्या, हवालबाग से बीजेपी उम्मीदवार हिमानी कुंडू, चौखुटिया से बीजेपी उम्मीदवार चेतना नेगी, ताकुला से बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी आर्या, लमगड़ा से बीजेपी उम्मीदवार त्रिलोक रावत, भिकियासैंण से बीजेपी उम्मीदवार सतीश नैनवाल चुनाव जीते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *